3.2 C
Munich
Friday, January 3, 2025

महिला टीम की हार पर किस दिग्गज ने कहा- वेल डन इंडिया… फैंस ने कर दिया ट्रोल

Must read


नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम को वुमंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय महिला टीम इस मैच में आखिरी ओवर तक जीत के करीब थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 4 विकेट लेकर खेल का नक्शा पलट दिया. भारत के इस प्रदर्शन पर संजय मांजरेकर ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मुकाबले में 152 रन का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम ने जवाब में 9 विकेट पर 142 रन बनाए. भारतीय टीम ने 19 ओवर के बाद मैच में 5 विकेट पर 138 रन बना लिए थे. उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी. हालांकि, 20वें ओवर के नाटकीय प्रदर्शन ने भारत से जीत छीन ली.

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इस मैच के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘इस मुश्किल पिच पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए बड़े टारगेट के करीब भारत के अलावा कोई और टीम नहीं पहुंच सकती थी. मैं इतना ही कहूंगा- वेल डन इंडिया!’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article