नई दिल्ली. भारत महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के इतने करीब आकर भी हार जाएगा, शायद ही किसी ने सोचा होगा. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में आखिरी 5 गेंद में 13 रन की जरूरत थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर फिफ्टी बनाकर खेल रही थीं. हाथ में 5 विकेट थे. लेकिन एनाबेल सदरलैंड ने भारत से मुंह में आया निवाला छीन लिया. उन्होंने आखिरी 5 गेंद में 4 बैटर्स को आउट किया और अपनी टीम को आश्चर्यजनक जीत दिला दी. आइए जानते हैं मैच की खास बातें और आखिरी ओवर में क्या हुआ..
महिला टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 151 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बना लिए थे. उस वक्त क्रीज पर हरमनप्रीत कौर 52 और पूजा वस्त्राकर 9 रन बनाकर खेल रही थीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी ओवर एनाबेल सदरलैंड ने फेंका.
भारत की पारी का 20वां ओवर, बॉलर एनाबेल सदरलैंड |
|
पहली गेंद | हरमनप्रीत कौर ने लॉन्गऑन पर खेलकर एक रन लिया. |
दूसरी गेंद | फुलटॉस गेंद पर बोल्ड हुईं पूजा वस्त्राकर. पूजा ने पहले से ही रूम बनाकर शॉट खेलने की तैयारी कर ली थी, आखिरी मोमेंट पर वे गेंद की लाइन मिस कर गईं. |
तीसरी गेंद | लेग साइड पर फुल लेंथ गेंद. अरुंधती रेड्डी चूकीं. हरमनप्रीत कौर ने रन के लिए कॉल किया और वे क्रीज पर पहुंच भी गईं. लेकिन अरंधती रन आउट हो गईं. |
चौथी गेंद | हरमनप्रीत कौर फुल लेंथ गेंद को मिडऑफ पर ही खेल पाईं. एक रन बना. छोर बदला. |
पांचवीं गेंद (वाइड) | वाइड गेंद पर बड़ा ड्रामा हुआ. हरमनप्रीत कौर रन लेना चाहती थीं. लेकिन भारतीय बैटर्स के बीच मिसकम्युनिकेशन हुआ और श्रेयांका पाटिल रनआउट होकर पैवेलियन लौटीं. |
पांचवीं गेंद | राधा यादव ने फुललेंथ गेंद की लाइन मिस की. एलबीडब्ल्यू करार दी गईं. |
छठी गेंद | रेणुका सिंह ने शॉर्ट लेंथ गेंद को डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में खेलकर एक रन लिया. |
इस तरह भारत ने आखिरी ओवर में जितने रन बनाए, उतने ही विकेट गंवाए. पूरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर 47 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद रहीं. हालांकि, इस हार के बावजूद भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. लेकिन अब उसकी सीधी भूमिका खत्म हो गई है. कहने का मतलब कि भारत ने ग्रुप के अपने चारों मैच खेल लिए हैं. इस ग्रुप में अब सिर्फ एक मैच बचा है. यह मैच है पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड. भारत की तरह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही सेमीफाइनल की रेस में शामिल हैं. इनमें से कोई भी टीम सेमीफाइनल खेल सकती है और यह सबकुछ तय करेगा न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच के नतीजे पर.
अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे तो उसके 4 अंक हो जाएंगे. ऐसे में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों के एक बराबर 4-4 अंक हो जाएंगे. फिर नेट रनरेट निर्णायक भूमिका में आएगा. मौजूदा समय में भारत का नेट रनरेट 0.322 और न्यूजीलैंड का 0.282 है. पाकिस्तान का नेट रनरेट निगेटिव (−0.488) है. यानी पाकिस्तान तभी सेमीफाइनल में पहुंचेगा जब वह 53 रन से मुकाबला जीते. अगर वह इससे कम अंतर से जीता तो उसके 4 अंक तो हो जाएंगे, लेकिन वह नेट रनरेट में भारत से पीछे रह जाएगा.
Tags: Icc T20 world cup, India vs Australia, Indian Womens Team, T20 World Cup, Womens Cricket
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 09:24 IST