नई दिल्ली. साउथ एक्ट्रेस मालविका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार 2’को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म को लेकर काफी बिजी हैं. मालविका मोहनन हाल ही अपने इंस्टा पर फोटो शेयर की है, जिस पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.
टैलेंटेड एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म के सेट से 2 फोटोज शेयर की. इन दोनों ही तस्वीरों में मालविका एक्शन सीन के आउटफिट में दिखीं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस उनकी इन पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं.
बस में डांस कर चमकी किस्मत, एक्टर को मिला ऐसी फिल्म का ऑफर, जिसका 20 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया था रिकॉर्ड
वायरल हो रहा पोस्ट
एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरों को शेयर किया है. इनमें वह एक्शन से जुड़ी हुई कॉस्टयूम पहने हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा और बताया कि चुनौतीपूर्ण दृश्यों की शूटिंग कैसी होती है. एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने लिखा, ‘सरदार 2 के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण स्टंट सीक्वेंस शूट किए और सोचा कि मैं आपको दिखाऊं कि हम अपने कॉस्ट्यूम के अंदर जो हार्नेस पहनते हैं, वह कैसा दिखता है.
(फोटो साभार:instagram@malavikamohanan_)
अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने बताया, ‘ये हमें रस्सियों पर तब पकड़ कर रखने के लिए है, जब हम किसी ऊंचाई से कूदते हैं या हवा में लटकते हैं या बहुत ऊंची किक करने के लिए ऊपर उठते हैं. मुझे पहली बार फिल्म ‘थंगालान’ के कुछ सीन के लिए ऐसा करना पड़ा था, लेकिन अब मुझे हाल ही में 100 मीटर की ऊंचाई से कूदना पड़ा जो इतना मजेदार नहीं था. उन्होंने बताया, ‘मुझे इसका ज्यादातर हिस्सा समझ में आ गया है. यह एक एड्रेनालाइन रश है और जब आपको तकनीकी और शॉट सही मिलता है, तो मुझे बहुत खुशी होती है. क्यों लड़कों को ही सारी मौज-मस्ती करनी चाहिए, नहीं.
बता दें कि फिल्म ‘सरदार 2’ में एक्ट्रेस मालविका एक अहम किरदार में दिखाई देंगी, हालांकि, उनके किरदार के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनका किरदार निश्चित रूप से फैंस की दिलचस्पी को बढ़ा सकता है.
Tags: Entertainment news., South Actress
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 10:57 IST