9.5 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

बांग्लादेश को हराया, अब किस टीम के खिलाफ होगा भारत का अगला मैच? कब होगा शुरू, कैसे देख पाएंगे लाइव, जानें सब कुछ

Must read


नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs BAN) में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया किस टीम के खिलाफ अगली सीरीज (Team India Next Series) खेलेगी? अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको ये भी बताएंगे कि ये सीरीज कब से खेली जाएगी, कितने मैच होंगे सबु कुछ.

भारतीय टीम अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है. भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक कुल 62 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इन 62 मैचों में से भारत ने 22 मैचों में जीत दर्ज की हैं जबकि न्यूजीलैंड की टीम 13 बार जीता है. कुल 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर आप इस सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे.

किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे अधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड? टॉप 5 में 2 भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से तो वहीं, तीसरा टेस्ट अगले महीने यानी 1 नवंबर से खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे. देखना होगा कि कौन सी टीम इस टेस्ट सीरीज में बाजी मारती है. पिछली बार जब दोनों टीम आमने सामने आई थी तो भारत ने 1-0 से सीरीज जीती थी.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप

Tags: IND vs NZ, India vs new zealand



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article