9.5 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

6 लगातार हार, एक अदद जीत को तरसा PAK, WTC टेबल के रसातल में पहुंचा

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम अपने ही घर में शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर हुई है. इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान की एक ना चलने दी. शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम पहली जीत का तरस गई है. मसूद की अगुआई में पाक टीम लगातार छठा टेस्ट गंवाने पर मजबूर हुई. इस हार से पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया है. टीम डब्ल्यूटीसी टेबल के रसातल में पहुंच गई है. अब वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में नहीं पहुंच सकती. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट मैच में पारी और 47 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच रिकॉर्डतोड़ साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 823 रन पर घोषित की थी. ब्रूक ने ट्रिपल सेंचुरी जड़ी वहीं जो रूट ने करियर बेस्ट 262 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी धमाकेदार पारी से पाकिस्तान के वापसी के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

अपने ही घर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन को देखकर दिग्गज हैरान हैं. पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाकर पारी की हार झेलने का मजबूर हुई पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम पहली पारी में पांच सौ का आंकड़ा छून के बाद पारी के अंतर से हारी हो. इस बड़ी हार ने पाकिस्तान को डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में सबसे निचले क्रम नौवें नंबर पर धकेल दिया है. भारतीय टीम 8 जीत के साथ टॉप पर है. पाकिस्तान को 8 में से सिर्फ 2 टेस्ट में जीत मिली है.

क्रिकेट के 10 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना है लगभग असंभव, एक बल्लेबाज के नाम है 199 सेंचुरी

ब्रूक-रूट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बनाया भर्ता, 6 बॉलर्स ने मिलकर लुटा दिए 796 रन, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की लगातार छठी हार
कप्तान शान मसूद की अगुआई में पाकिस्तान की लगातार यह छठी टेस्ट हार है. पिछले 11 मैचों में से पाकिस्तान ने अपने घर पर सातवां टेस्ट गंवाया है. इस रिजल्ट से साफ पता चलता है कि पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कितना संघर्ष कर रही है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अगले सप्ताह मुल्तान में ही खेला जाएगा. लेकिन अब पाकिस्तान की टीम का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. अब उसकी कोशिश आगामी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी.

इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी टेबल में चौथे नंबर पर विराजमान
इंग्लैंड ने इस जीत से डब्ल्यूटीसी टेबल में लंबी छलांग तो नहीं लगाई लेकिन चौथे नंबर पर रहते हुए उसने फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को और मजबूत किया है. इंग्लैंड ने 17 में से 9 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि सात में उसे हार मिली है वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. पाकिस्तान को हाल में बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. डब्ल्यूटीसी टेबल में भारत पहले जबकि ऑस्ट्रेलिया 8 जीत के साथ दूसरे वहीं श्रीलंका 5 जीत से तीसरे नंबर पर है.

Tags: Pakistan vs England, World test championship



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article