13.2 C
Munich
Monday, October 7, 2024

'पीसीबी मोहम्मद रिजवान से खुश नहीं…' क्या दिग्गज को मिलेगी कप्तानी, क्या बोले पूर्व क्रिकेटर?

Must read


नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. बाबर के बाद मोहम्मद रिजवान को कप्तानी दी जा सकती है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नज़र को भी लगता है कि मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) पाकिस्तान टीम की कमान संभाल सकते हैं. लेकिन उन्होंने कहा है कि पीसीबी का शीर्ष प्रबंधन विकेटकीपर रिजवान से नाखुश है.

मुदस्सर नज़र ने कहा, “उनके पास कोई विकल्प नहीं है क्योंकि अधिकारियों ने मोहम्मद रिज़वान को छोड़कर सभी को आज़मा लिया है. पीसीबी के अधिकारी रिज़वान से नाखुश है. हालांकि, उन्हें उसे चुनने के लिए मजबूर होना पड़ेगा क्योंकि एक युवा खिलाड़ी के साथ जाना नेशनल टीम के लिए बुरा भी साबित हो सकता है. पीसीबी को अब सभी फॉर्मेट में रिज़वान के साथ आगे बढ़ना बेहतर होगा.”

क्या IPL 2025 में नहीं खेलेंगे एमएस धोनी? इस महीने CSK के अधिकारियों से करेंगे मुलाकात, फिर होगा फैसला

मोहम्मद रिजवान ने वनडे करियर में अब तक 74 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 40 की औसत से 2,088 रन बनाए हैं. रिजवान ने अपने वनडे करियर में 180 चौके और 21 छक्के जड़े हैं. वहीं, उन्होंने टी20 करियर में अब तक 102 मैच खेले हैं और 49 की औसत से 3,313 रन बनाए हैं. वनडे में 3, टी20 में 1 और टेस्ट में उन्होंने 3 शतक लगाए हैं. उनका रिकॉर्ज अच्छा रहा है.

4 नवंबर से पहले होगा नए कप्तान का ऐलान
बाबर आजम के बाद पाकिस्तान का अगला कप्तान कौन होगा. इसकी जानकारी अभी नहीं है. लेकिन 4 नवंबर से पहले इसकी घोषणा हो जाएगी. क्योंकि 4 नवंबर से पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. जिसके लिए उन्हें नए कप्तान की जरूरत होगी. टीम की घोषणा होने से पहले नए कप्तान का नाम सामने आ जाएगा.

Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article