दिल्ली और गुजरात की टीमों ने मिलकर 1814 करोड़ रुपए की ड्रग समेत कच्चा माल जब्त किया। गुजरात के मंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी प्रशंसा की।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया अधिकारियों ने मध्य प्रदेश के भोपाल में एमडी ड्रग और उससे जुड़ा कच्चा माल जब्त कर लिया है। इसकी कीमत करीब 1814 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान को गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ता और दिल्ली के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मिलकर अंजाम दिया है।
1814 करोड़ की ड्रग्स हुई जब्त
संघवी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर बधाई देते हुए एक पोस्ट लिखी। उसमें गुजरात एटीएस और दिल्ली की एनसीबी टीम को ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मिली बड़ी जीत के लिए बधाई दी है। हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल में एक कारखाने में छापा मारा गया। इसमें एमडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को बड़ी मात्रा में जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब 1814 करोड़ रुपए है।
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की कोशिशें
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मादक पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में हमारी एजेंसियों के जरिए किए जाने वाले लगातार प्रयासों को दर्शाती है। हमारे समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के लिए उनके सहयोगात्मक प्रयास बहुत जरुरी हैं। उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों का समपर्ण वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भारत को सबसे सुरक्षित और स्वस्थ राष्ट्र बनाने के उनके मिशन में हमें उनका समर्थन करना जारी रखना चाहिए।
जानिए इन ऐजेंसियों को
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक कानून प्रवर्तन और खूफिया ऐजेंसी है। यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है। 1986 में इसकी स्थापना हुई। इसका काम अवैध पदार्थों और ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ लड़ना और उन्हें रोकना है। आतंकवाद निरोधी दस्ता भारत के कई राज्यों जैसे गुजरात, केरल, उत्तर प्रदेस जैसे तमाम राज्यों की पुलिस का हिस्सा है। यह आतंकवादी गतिविधयों की जांच और खूफिया इन्वेस्टिगेशन में शामिल होती हैं। यह राज्य तथा देश की अन्य एजेंन्सियों के साथ मिलकर काम करती हैं।