23.7 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

सर्वाइकल कैंसर के हैं ये लक्षण और बचाव, जानें कैंसर विशेषज्ञ की राय

Must read


रिपोर्ट- रोहित भट्ट

अल्मोड़ा: कैंसर की बीमारी लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसका अभी तक कोई ठोस ईलाज नहीं मिल पाया है. इस बीमारी का पता चलते ही बीमार व्यक्ति और उनके परिजन मानसिक और आर्थिक रूप से टूट जाते हैं. कैंसर कई तरह के होते हैं जिनमें साधारण कैंसर से लेकर बोन कैंसर, ब्लड कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि हैं. इनमें से कुछ ऐसे कैंसर हैं जो महिलाओं में ही देखने को मिलते हैं. इसमें ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर मुख्य हैं. तो आज हम आपको सर्वाइकल कैंसर के बारे में इसके विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा दी गई प्रमाणिक जानकारी देने जा रहे हैं.

लोकल 18 की टीम ने इसके लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सिंह से खास बातचीत की. सर्वाइकल कैंसर को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है.  डॉक्टर राहुल सिंह ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर यानी बच्चेदानी के मुंह का कैंसर 40 साल की उम्र के ऊपर की महिलाओं में देखने को मिलता है. पहाड़ों में सर्वाइकल कैंसर की संख्या ज्यादा देखने को मिलती है. सर्वाइकल कैंसर का इलाज भी संभव है क्योंकि हमें इसके लक्षण का पता है.

डॉक्टर ने बताया कि यह HVP वायरस की वजह से होता है. इसको लेकर वैक्सीन भी बाजार में उपलब्ध है और महिलाएं इन्हें लगवा सकती हैं. इन वैक्सीन का यूज़ करने से इसमें गिरावट भी ला सकते हैं.

सर्वाइकल कैंसर के ये हैं लक्षण
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल सिंह ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर में महिलाओं को नीचे के रास्ते खून पानी आ रहा हो, संभोग के समय खून आना, पीरियड्स के अलावा अन्य दिनों खून आना इसके लक्षण हैं. इसके अलावा वजन कम होना, कमर दर्द या फिर पीठ में दर्द जिस महिला को होता है वह सर्वाइकल कैंसर का लक्षण हो सकता है.

वैसे तो कैंसर की चार स्टेज है और स्टेज के अनुसार ही इसका उपचार किया जाता है. शुरुआती दौर में सर्वाइकल कैंसर का पता शुरुआत में ही चल जाता है तो सर्जरी की जा सकती है. यदि इसका स्टेज बढ़ जाता है तो इसमें कीमोथेरेपी और रेडिएशन की जरूरत पड़ती है.

Tags: Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article