नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को सर्वकालिक खतरनाक बल्लेबाजों में गिना जाता है. हमेशा ही मैदान पर रिस्क लेकर खेलने वाले इस बैटर की कई बार कोच और सीनियर खिलाड़ियों के साथ संभलकर खेलने को लेकर बात होती रहती थी. एक बार तो उनकी जोखिम लेकर खेलने की आदत पर तब से भारतीय टीम के कोच इतना भड़के की उनको मार बैठे थे. ड्रेसिंग रूम में इस बात को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने देखा लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में अब जितने भी विस्फोटक बल्लेबाज आए हैं उनमें वीरेंद्र सहवाग को सबसे ज्यादा आक्रामक माना जाता है. पहली बॉल से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले इस भारतीय ओपनर ने कभी भी किसी की नहीं सुनी. उन्होंने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर तक की सलाह को खेलते वक्त नहीं माना. पू्र्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि सहवाग की जोखिम लेकर खेलने और किसी की ना सुनने की आदत से टीम के पूर्व कोच जॉन राइट एक बार बुरी तरह से भड़क गए थे.