5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

भारत-बांग्लादेश सीरीज में टीम इंडिया को मिला खूंखार गेंदबाज, की गजब की बॉलिंग, बन सकता है भारत का अगला शमी

Must read


नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली है. टीम ने 2-0 से यह सीरीज अपने नाम की. इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने जीत में अहम भूमिका निभाई. जिस खिलाड़ी ने सबसे अधिक प्रभावित किया वह हैं आकाशदीप. आकाशदीप ने इस सीरीज के बाद टेस्ट टीम में मानो अपनी जगह पक्की कर ली है.

ऐसा नहीं है कि आकाश बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेले हो. उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जहां उन्हें एक विकेट मिला था. इसके बाद सेलेक्टर ने आकाश को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया. यहां भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. पहले मैच की पहली पारी में आकाश ने 5 ओवर डालते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.

पति क्रिकेटर तो पत्नी भी भारत की स्टार खिलाड़ी, खूबसूरत है ये जोड़ी, प्यार में टूट चुका है दिल

दूसरे मैच में भी शानदार बॉलिंग
दूसरे मैच की पहली पारी में भी आकाश ने 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने ओपनर जाकिर हुसैन और शदमन इस्लाम का विकेट लिया था. वहीं, दूसरी पारी में वे 1 विकेट चटका सके. आकाश ने इस सीरीज में काफी प्रभावित किया है. उम्मीद है कि आने वाले टेस्ट मैचों में उन्हें जरूर मौका मिला. भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.

क्या बनेंगे अगले शमी?

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने आकाशदीप को मोहम्मद शमी जैसा बताया था क्योंकि उनका एक्शन शमी जैसा ही है. जहीर ने कहा था कि अगर आकाश दीप किसी रोल मॉडल की तलाश में हैं, तो उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता. उनकी सीम पोजीशन की हमेशा चर्चा होती है. आकाश दीप में कंसिसटेंसी है.

Tags: India vs Bangladesh, Mohammed Shami, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article