इटावा : एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप में दुनिया भर में लोकप्रिय इटावा सफारी पार्क भ्रमण करने वाले पर्यटकों को बहुत ही जल्दी एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत इटावा सफारी पार्क में भालू सफारी के अलावा लैपर्ड सफारी को भी खोलने की तैयारी की जा रही है.
पर्यटकों के लिए नई आकर्षण
इटावा सफारी पार्क आने वाले पर्यटकों को अब चहलकदमी करते लैपर्ड और भालू के दीदार कराए जाएंगे. हालांकि भालू अभी दिखाए जा रहे हैं, लेकिन अभी यह भालू पिंजरे में हैं. अब खुले में भालू घूमते हुए दिखाए जाएंगे. इसी तरह लैपर्ड भी चहल कदमी करते हुए पर्यटकों को दिखेंगे. इसकी तैयारी चल रही है और एक अक्टूबर से शुरू होने वाले वन्यजीव सप्ताह में लैपर्ड और भालुओं के दीदार पर्यटकों को होने लगेंगे.
बब्बर शेरों का आकर्षण
इटावा सफारी पार्क में सबसे बड़ा आकर्षण तो बब्बर शेरों का है और पर्यटक इन शेरों के दीदार कर रहे हैं. पर्यटक बंद बसों में घूमते हैं और शेर खुले में विचरण करते हैं. अब इसी तरह पर्यटक भालुओं को और लैपर्ड को भी चहलकदमी करते हुए देख सकेंगे. हालांकि भालू के दीदार अभी भी कराए जा रहे हैं, लेकिन अभी यह भालू पिंजरे में हैं. पहले भालुओं की संख्या कम हो जाने के कारण एक भालू बचा था और उसे पिंजरे में इसलिए रखा था कि पर्यटक उसके दीदार कर सकें. अब बाहर से और भालू आ गए हैं जिन्हें अभी एनीमल हाउस में रखा गया है. अब इन भालुओं के दीदार भी भालू सफारी में पर्यटकों को कराए जाएंगे और यह काम वन्यजीव सप्ताह से शुरू हो जाएगा.
लैपर्ड सफारी की तैयारी
इसी तरह लैपर्ड के भी दीदार लैपर्ड सफारी में कराए जाने की तैयारी चल रही है. लैपर्ड सफारी भी पहले ही बनवा ली गई थी, लेकिन बाद में वर्ष 2019 में भयंकर आंधी में यह सफारी क्षतिग्रस्त हो गई थी. सफारी प्रबंधन के प्रयासों से अब लैपर्ड सफारी को दुरुस्त किया जा रहा है और इसका काम भी शुरू हो गया है.
बलिया के राघवेंद्र ने सामाजिक पुनर्निर्माण पर किया शोध, जानिए क्यों बेहद खास है उनकी PhD
वन्य जीव सप्ताह में लैपर्ड सफारी
सफारी प्रबंधन का प्रयास है वन्य जीव सप्ताह में लैपर्ड सफारी को भी खोल दिया जाए जिससे सफारी आने वाले पर्यटक लैपर्ड का दीदार कर सकें. पहले चरण में तीन लैपर्ड के दीदार कराए जाने की योजना है. इनका चयन भी कर लिया गया है. सफारी के डायरेक्टर डॉ. अनिल पटेल ने लोकल 18 संवाददाता रजत कुमार को बताया कि वन्यजीव सप्ताह में सफारी में लैपर्ड के दीदार कराए जाएंगे, इसके लिए तैयारी चल रही है.
Tags: Etawah news, Local18, Special Project, UP news
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 16:24 IST