17: 07, 01-10-2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में मंगलवार को सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक औसतन 56.01 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सर्वाधिक वोट छंब विधानसभा सीट पर डाले गये।
14:16 01-10-2024 : दोपहर एक बजे तक बांदीपोर में 42.62 फीसदी, बारामूला में 36.60 फीसदी, जम्मू में 43.36 फीसदी, कठुआ में 50.09 फीसदी, कुपवाड़ा में 42.08 फीसदी, सांबा में 49.73 फीसदी और ऊधमपुर में 51.66 फीसदी वोट पड़े थे।
14:02 01-10-2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर एक बजे तक के वोटिंग परसेंटेसज के आंकड़े सामने आ चुके हैं। इसके मुताबिक 44.08 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था।
11:13 01-10-2024 : जम्मू के डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार ने कहाकि सभी पोलिंग स्टेशंस पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहाकि सभी जगहों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है।
09:59 01-10-2024 : अगर विधानसभा सीट के हिसाब से वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो बांदीपोर में 11.64 फीसदी, बारामूला में 8.89 फीसदी, जम्मू में 11.46 फीसदी, कठुआ में 13.09 फीसदी, कुपवाड़ा में 11.27 फीसदी, सांबा में 13.31 फीसदी और ऊधमपुर में 14.23 फीसदी मतदान हुआ। यह आंकड़े सुबह नौ बजे तक के हैं।
09:51 01-10-2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह नौ बजे तक 11.60 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
08:29 01-10-2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपना संदेश जारी किया है। एक्स पर लिखी पोस्ट में खरगे ने स्थानीय वोटरों से अपील की कि अपने उज्जवल भविष्य के लिए संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल जरूर करें।
07:41 01-10-2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। पोलिंग स्टेशन पर लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो चुकी हैं। आज जम्मू-कश्मीर में 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
07:30 01-10-2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के वोटरों को खास संदेश दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।
07:26 01-10-2024: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बाहु विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने बावे वाली माता महाकाली मंदिर में पूजा-पाठ किया। कांग्रेस ने यहां से तरणजी सिंह टोनी और पीडीपी ने वरिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
07:07 AM 01-10-2024: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने तीसरे चरण में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।