5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

‘वो मुझे सिर्फ गरीब…’, 1 तरह के रोल करके परेशान हुए मनोज बाजपेयी, बॉलीवुड डायरेक्टर्स पर कसा तंज

Must read


नई दिल्ली. मनोज बाजपेयी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘फैमिली मैन’ जैसी फिल्मों और सीरीज से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपने हर किरदार से खुदको एक बेहतरीन एक्टर के रूप में स्थापित किया है. मनोज बाजपेयी के हर किरदार में कहीं न कहीं एक समानता रही है कि वो कभी बॉलीवुड के टिपिकल हीरो जैसे नहीं दिखे हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्मों में ‘RICH GUY’ की तरह न दिखने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इस बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड डायरेक्टर्स पर तंज कसा है.

मनोज बाजपेयी ने बताया कि हिंदी फिल्मों में दशकों लंबे करियर के दौरान उन्होंने सिर्फ एक बार महाराज का किरदार निभाया था, वो फिल्म ‘जुबेदा’ में था. श्याम बेनेगल की इस फिल्म के बारे में वह कहते हैं, ‘वो श्याम बेनेगल की सोच थी कि असली महाराज कोई ग्रीक गॉड की तरह नहीं दिखते हैं. वो सभी एक आम इंसान जैसे थे.’

उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘वीर जारा’ में अपने यादगार रोल का भी जिक्र किया. वह कहते हैं कि भले ही फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था, लेकिन उसमें उन्होंने एक राजनेता का रोल निभाया था. वह कहते हैं कि उन दोनों फिल्ममेकर के पास दृढ़ सोच थी, जो जिंदगी को बहुत करीब से जानने से आई थी. फिल्मों में स्टीरियोटाइप किए जाने के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं, ‘सिर्फ इन दोनों के अलावा कोई डायरेक्टर मुझे अमीर रोल में नहीं सोच सकता था. इंडस्ट्री में ये स्टीरियोटाइप है’.

नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘शूल’, ‘सत्या’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वह नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. पिछले साल आई एक्टर की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को काफी सराहा गया था.

Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Manoj Bajpayee



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article