धीर राजपूत /फिरोजाबाद: उत्तर भारत की दूसरी सबसे मशहूर रामलीला, फिरोजाबाद की ऐतिहासिक रामलीला, जल्द ही शुरू होने जा रही है. रामलीला समिति द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं, और इस वर्ष भी रामलीला का मंचन फिरोजाबाद के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में जमीन पर किया जाएगा. इसके अलावा, राम बारात की परंपरा को भी धूमधाम से निभाया जाएगा, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लाखों लोग आते हैं.
श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के सदस्य रामनरेश कटारा ने लोकल 18 को बताया कि फिरोजाबाद की यह रामलीला करीब 150 साल पुरानी है. इसे उत्तर भारत की दूसरी सबसे प्रसिद्ध रामलीला माना जाता है, और इसकी शुरुआत पूर्वजों ने की थी. हर साल यह रामलीला धूमधाम से आयोजित की जाती है, जिसमें फिरोजाबाद और आसपास के शहरों से लाखों लोग आते हैं. इस बार राम बारात 29 सितंबर को श्री राधा कृष्ण मंदिर से निकलेगी, जो बहुत ही भव्य रूप से निकाली जाएगी.
आजमगढ़ महोत्सव: अक्षरा सिंह के आते ही बेकाबू हूई भीड़, पुलिस पर फेंके गए जूते-चप्पल
रामलीला का अनूठा मंचन
फिरोजाबाद के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला का मंचन सबसे अलग तरीके से किया जाता है. यह रामलीला किसी मंच पर नहीं की जाती, बल्कि जमीन पर होती है. एक तरफ लोग बैठकर रामचरित मानस का पाठ करते हैं, तो दूसरी तरफ कलाकार रामलीला का मंचन करते हैं. इसके साथ ही यहां एक भव्य मेले का भी आयोजन होता होता है, जो लगातार कई दिनों तक चलता है और इसमें लाखों की संख्या में भीड़ भी उमड़ती है. इस साल भी रामलीला के साथ-साथ कीर्तन, शायरी और दंगल जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो इस आयोजन को और भी खास बनाएगा.
Tags: Firozabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 14:31 IST