11.7 C
Munich
Tuesday, October 1, 2024

'मैच फिक्स है,' भारत से हारने के बाद डर के माहौल में जीने लगे थे पाक खिलाड़ी

Must read


नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब भी मैदान पर आमने सामने होती हैं तो, रोमांच पराकाष्ठा चरम पर होती है. दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ हारना नहीं चाहतीं. पाकिस्तान के पूर्व ओपनर मुदस्सर नजर ने रविवार को हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 90 के दशक में उनकी क्रिकेट टीम पर काफी दबाव हुआ करता था. लोग उनके खिलाड़ियों को बेईमान कहते थे और जब भी टीम हारती थी तब उन्हें मैच फिक्सिंग का संदेह पैदा होता था. खासकर तब जब भारत के खिलाफ उन्हें हार मिलती थी तब, वे उसे पचा नहीं पाते थे.

पाकिस्तानी टीम 90 के दशक में सबसे प्रतिभाशाली टीमों में से एक थी। 1992 के विश्व कप की जीत के साथ यह साफ भी हो गया था. लेकिन उन दिनों मैच फिक्सिंग को लेकर भी चर्चा होती थी और मुदस्सर नजर (Mudassar Nazar) को लगता है कि खिलाड़ी लोगों में इस तरह की धारणा के कारण बहुत डर में रहने लगे थे. मुदस्सर ने ‘क्रिकेट प्रेडिक्टा कॉन्क्लेव’ के समापन भाषण में कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप 90 के दशक में पाकिस्तान की टीम को देखें तो प्रतिभा के मामले में वे 90 के दशक की ऑस्ट्रेलिया जितनी ही अच्छी टीम थी. लेकिन मैच हारने का डर बना रहता था और मैं यहां थोड़ा विवादास्पद होने जा रहा हूं.’

VIDEO: गले में पट्टी, रोड एक्सीडेंट के बाद सामने आया भारतीय क्रिकेटर, पिता बोले- बीसीआई बताएगी कि…

फैंस की शिकायत के बाद सवालों के घेरे में ग्रीन पार्क स्टेडियम, ड्रेनेज सिस्टम की खोली पोल, वीडियो हो रहा वायरल

‘विवाद के पीछे मैच फिक्सिंग है’
मुदस्सर नजर ने कहा, ‘विवाद के पीछे मैच फिक्सिंग है. पाकिस्तानी टीम पर बहुत दबाव था क्योंकि हर बार जब वे कोई मैच हारते थे तो लोग सोचते थे कि मैच संदिग्ध था, मैच फिक्स था. कोई भी यह मानने को तैयार नहीं था कि वे वास्तव में एक बेहतर टीम से हार गए.’ भारत के खिलाफ हार से चीजें और मुश्किल हो जातीं क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता है. बकौल मुदस्सर, ‘आप इसमें एक और पहलू जोड़ सकते हैं जो भारत के खिलाफ खेलने का पहलू है. कोई भी पाकिस्तानी, कोई भी भारतीय, एक दूसरे से मैच हारना नहीं चाहता था. हमने शारजाह में यह देखा है और यही कारण है कि यहां भारत बनाम पाकिस्तान इतना बड़ा मुकाबला होता था.’

मुदस्सर नजर क्रिकेट करियर
मुदस्सर नजर ने पाकिस्तान की ओर से 76 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 10 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से कुल 4114 रन बनाए. 122 वनडे इंटरनेशनल मैचों में इस ओपनर ने 2653 रन जोड़े. इस दौरान मुदस्सर नजर ने 16 हाफ सेंचुरी जड़ी.

Tags: IND vs PAK, India vs Bangladesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article