4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

Firozabad News: लोगों को स्वच्छता और धार्मिक संदेश देंगी ये मूर्तियां

Must read


फिरोजाबादः फिरोजाबाद में पार्को और धार्मिक स्थलों को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए नई-नई तरह की मूर्तियों को लगाया जाएगा. जिससे पार्क और मंदिर आने वाले लोगों को एक अलग संदेश मिल सकेगा. यह मूर्तियां जिले के सभी तहसीलों में बने धार्मिक स्थलों और पार्कों में लगाई जाएंगी. इसी के साथ मंदिरों का रौनक और अधिक नजर आएगी.यह मूर्तियां मार्बल स्टोन और चूना से निर्मित की जाएंगी.

फिरोजाबाद के पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि फिरोजाबाद की पांचों तहसीलों में बने 50 पार्कों और धार्मिक स्थलों को सजने-संवारने के लिए संदेश देने वाली मानव आकृति वाली मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. वहीं इसके साथ ही विभिन्न पार्कों और धार्मिक स्थलों की दीवारों पर बॉल पेंटिंग भी कराई जाएगी जिससे पार्कों और धार्मिक स्थलों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. अभी तक पार्कों को लाइटों से सजाय़ा गया था अब उनमें मानव आकृति वाली मूर्तियां स्थापित होंगी जिससे ये सभी स्थल लोगों को और अधिक आकर्षित करेंगे.

सुंदरता में भी चार चांद लगाएंगी
इस कार्य को मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के जरिए पूरा कराया जाएगा. इसमें मार्बल स्टोन और चूना का प्रयोग कर मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा.ये मूर्तियां लोगों को आकर्षित करने के साथ साथ एक धार्मिक और स्वच्छता का भी संदेश देंगी. इन कार्य को पर्यटन विभाग पूरा कराएगा.जिससे शहर के पार्कों में आने वाले लोगों को ये मूर्तियां अपनी ओर आकर्षित करेंगी.इसके साथ ही शहर की सुंदरता में भी चार चांद लगाएंगी.

इन निकायों में तैयार होंगी मूर्तियां
पर्यटन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मार्बल स्टोन और चूने से तैयार होने वाली मानव आकृति वाली मूर्तियों को फिरोजाबाद,शिकोहाबाद,सिरसागंज और टूंडला के पार्कों में स्थापित किया जाएगा.जिसमें अटल पार्क,गांधी पार्क,नगर वन,रपड़ी ईको टूरिज्म,वेद उपवन,ग्लास गार्डन,ओंकारेश्वर मंदिर आदि मंदिरों में मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा.इस कार्य को पूरी करने की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग की है.

Tags: Firozabad News, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article