बीजेपी का कहना है कि हिजबुल्लाह प्रमुख की मौत पर आज महबूबा घड़ियाली आंसू बहा रही हैं। लेकिन यही महबूबा मुफ्ती पिछले महीने जब हिंदुओं के ऊपर बांग्लादेश में अत्याचार हो रहे थे तो चुप बैठी थीं।
भाजपा ने हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्ला की मौत पर चुनाव प्रचार रद्द करने के लिए महबूबा मुफ्ती पर हमला बोला है। भाजपा की तरफ से कहा गया कि लेबनान में हिजबुल्लाह प्रमुख की मौत पर आज महबूबा घड़ियाली आंसू बहा रही हैं लेकिन यही महबूबा मुफ्ती पिछले महीने जब हिंदुओं के ऊपर बांग्लादेश में अत्याचार हो रहे थे तो चुप बैठी थीं। दरअसल, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लेबनान और गाजा के शहीदों, विशेषकर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाते हुए रविवार को अपने चुनाव प्रचार के अभियान को रद्द कर दिया था।
भाजपा नेता कविन्द्र गुप्ता ने महबूबा पर निशाना साधते हुए कहा कि नसरल्लाह के प्रति मुफ्ती की सहानूभूति केवल एक दिखावा है। वह उसके लिए केवल मगरमच्छ के ऑंसू बहा रही हैं। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती इस मामले पर केवल वोट के लिए बोल रही हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता होती तो पिछले महीने जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे थे तब उनकी मानवता कहां चली गई थी। गुप्ता ने कहा कि आखिर हसन नसरुल्लाह की मौत से महबूबा मुफ्ती को दुख क्यों होता है? जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला होता है और उन्हें मार दिया जाता है, तो वे चुप्पी साध लेती हैं। आज, जब हिजबुल्लाह का कमांडर मारा जाता है, तो वे एक दिन के लिए चुनाव प्रचार रद्द कर देती हैं। ये घड़ियाली आंसू हैं और लोग समझते हैं। इसके पीछे की मंशा। इस तरह की साजिश से कुछ नहीं होगा, हमें मानवता के आधार पर बात करनी चाहिए।
इससे पहले भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने भी इस मुद्दे पर मुफ्ती पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। वह धार्मिक कार्ड और चुनावी स्टंट खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी युद्ध नहीं होना चाहिए। लेकिन महबूबा मुफ्ती दुनिया के किसी कोने में हो रहे युद्ध को भी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहती हैं।
इससे पहले शनिवार को, पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार के लिए अपना चुनाव अभियान रद्द करने का फैसला किया था। महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाते हुए कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम बेहद दुख और संघर्ष की इस घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।
लेबनान के बेरूत में इजरायली सेना के हवाई हमलों में हिजबुल्लाह प्रमुख की मौत हो गई थी। इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में भी लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया था।