8.7 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

क्या WTC Final से भारत हो सकता है बाहर? कानपुर टेस्ट धुला तो होगा कितना नुकसान

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल की. चेन्नई में जीत दर्ज करने के बाद कानपुर में टीम इंडिया का इरादा बांग्लादेश को हरा क्लीन स्वीप का था. अब तक इस टेस्ट मैच में बारिश की वजह से दो दिन में सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया है. दूसरे दिन एक ओवर का खेल भी नहीं हो पाया. तीसरे दिन भी खेल के दौरान 50 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि मैच रद्द होने पर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में कितना नुकसान होगा.

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन होगा. पहले दो दिन के खेल में सिर्फ 35 ओवर का ही मैच हो पाया है. पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. दूसरे दिन बारिश की वजह से एक भी ओवर नहीं डाला जा सका. तीसरे दिन सबकी नजर आसमान पर ही रहने वाली है. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. ऐसे में मैच के नतीजे का असर अंक तालिका पर पड़ने वाला है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article