Oliver Fredrick/लखनऊः सोशल मीडिया पर फेमस होना आजकल ट्रेंड हो गया और इसके लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं. हालांकि जब परेशानी बढ़ जाती है फिर सफाई देते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने पहले एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में महिला ने ये दिखाने की कोशिश की उसके कुल 24 बच्चे हैं. इस महिला का नाम खुशबू पाठक है, जो फेमस यूट्यूबर है. खुशबू ने वीडिया का टाइटल डाला, ‘हम दो, हमारे दर्जन.’ वहीं जब खुशबू अपने इस वीडियो को लेकर ट्रोल होने लगी तो उसने सफाई देते हुए कहा कि उसके केवल 2 बच्चे हैं. बाकी 22 बच्चे उसके नहीं हैं, बस वो उनका पालन-पोषण करती है. खुशबू पाठक के पति सच्चिदानंद पाठक ने कहा, ‘उसकी पत्नी उन 22 बच्चों का एक मां की तरह ख्याल रखती है. उसने यह भी कहा कि बस ये वीडियो के लिए था.
पति ने वायरल वीडियो पर दी सफाई
सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि अन्य सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों और यूट्यूबर्स ने वीडियो के गलत मैसेज दिया है और उनकी पत्नी को 24 बच्चों की मां के तौर पर वायरल कर दिया. सच्चिदानंद ने बताया, “वायरल दावा एक गलतफहमी थी. हमारे केवल दो बच्चे हैं, अनमोल और अराध्या. जबकि 22 बच्चे प्लांट किए गए थे. शुरुआत में यह विचार मेरी पत्नी खुशबू पाठक ने सोचा था, जो खुद एक यूट्यूबर हैं, उनके कॉमेडी शो का हिस्सा था. जिसका उद्देश्य वृक्षारोपण को बढ़ावा देना था. हालाँकि, मामले को एक मोड़ दे दिया गया.” सच्चिदानंद पाठक एक ड्राइवर है.
(फोटो- न्यूज18)
जिला प्रशासन ने की पड़ताल
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेशित जांच में यह तथ्य सामने आया. मामले की जांच करने वाले उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सुभाष सिंह ने कहा कि खुशबू 24 बच्चों की मां नहीं थी. सचिदानंद के बयान के आधार पर, यह पाया गया कि खुशबू पाठक ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए उपरोक्त वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया. डीएम को भेजी गई एसडीएम की रिपोर्ट में कहा गया है कि अंबेडकर नगर जिले के ग्राम बौरन परगना बिड़हर तहसील अलापार निवासी सच्चिदानंद पाठक की पत्नी खुशबू पाठक के बारे में 24 बच्चों की मां के नाम पर प्रसारित खबर झूठी है.
वीडियो में खुशबू ने खुद को 24 बच्चे की मां बताया था
न्यूज18 ने जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. वायरल हुए कई वीडियो में, खुशबू पाठक ने अपनी असामान्य मातृत्व की कहानी को विस्तार से बताया, जिसमें बताया गया कि कैसे उन्होंने 16 लड़कों और 8 लड़कियों को जन्म दिया, सभी 12 गर्भधारण से जुड़वां बच्चों के रूप में पैदा हुए. यहां तक कि उन्होंने खुद को “24 बच्चों की वायरल मां” भी बताया. उनके वीडियो, जिन्हें लाखों बार देखा गया, में उनके गांव से होने का दावा करने वाले व्यक्तियों की गवाही भी शामिल थी, जो उनकी कहानी की पुष्टि करते थे.
Tags: Ambedkar Nagar News
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 13:29 IST