बलिया: धरती अलग-अलग प्रकार के अद्भुत और आकर्षक पुष्पों से भरी पड़ी है. अपनी खास सुगंध और सुंदरता के कारण कई फूल लोगों का ध्यान खींचते हैं, लेकिन आज हम जिस फूल के बारे में बात कर रहे हैं, उसकी मान्यता बेहद अनोखी है. हम बात कर रहे हैं ब्रह्म कमल की, जिसे बिना पानी के खिलने वाला अद्वितीय फूल माना जाता है. इसकी मान्यता है कि इस फूल में साक्षात ब्रह्म शक्ति का वास होता है, और इसे घर में लगाने से सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में और भी दिलचस्प बातें.
अमृत पाली के रहने वाले शिवनाथ चौरसिया, जिनकी पूर्वांचल नर्सरी टी.डी कॉलेज चौराहे पर स्थित है, ने लोकल 18 को बताया कि उनके परिवार में पौधों की बिक्री का काम पीढ़ियों से चला आ रहा है. उनके पिताजी के जमाने से ही यह व्यवसाय चला आ रहा है, और ब्रह्म कमल उनके ग्राहकों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षण
ब्रह्म कमल का पौधा बेहद सुंदर और आकर्षक होता है. दुकानदार के अनुसार, “जब भी ग्राहक इसे देखते हैं, तो एक बार जरूर पूछते हैं कि यह क्या है.” इसकी विशेषता और धार्मिक मान्यता की वजह से दूर-दूर से लोग इसे खरीदने आते हैं. इसकी कीमत प्रति पीस ₹300 होती है, और यह पौधा हमेशा बिकता रहता है.
पौधे की देखभाल में सावधानी
ब्रह्म कमल की देखभाल में विशेष सावधानी बरतनी होती है. इसे सामान्य पौधों की तरह पानी नहीं दिया जाता. इसके ऊपर केवल साफ पाउडर को पानी में घोलकर 15-20 दिनों में एक बार छिड़का जाता है. इसकी देखरेख समय-समय पर करना भी बेहद जरूरी होता है, ताकि यह सही तरीके से विकसित हो सके.
घर में लाता है सुख-शांति
प्रख्यात आचार्य डॉ. राजकुमार पंडित ने बताया कि ब्रह्म कमल एक धार्मिक फूल है. इसकी मान्यता है कि जिस घर में यह खिलता है, वहां सुख-शांति, समृद्धि और अपार धन वृद्धि होती है. इसके खिलने से घर में संपन्नता के अद्भुत योग बनते हैं. ऐसी धारणा है कि इस फूल में साक्षात ब्रह्म शक्ति का वास होता है, जो इसे धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण बनाता है.
Tags: Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 10:44 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.