5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

‘संस्थान का कोई व्यक्ति कर रहा था परेशान’, IIM-A छात्र की खुदकुशी मामले में पिता का आरोप

Must read


भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM-A) में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले छात्र के पिता ने दावा किया कि संस्थान का कोई व्यक्ति उनके बेटे को एक निजी संगठन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम को लेकर परेशान कर रहा था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। IIM-A में एमबीए पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष की पढ़ाई करने वाला अक्षित हेमंत भुक्या (24) का शव गुरुवार को अपने छात्रावास के कमरे के वेंटिलेटर की धातु की ग्रिल से लटका हुआ पाया गया था।

पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) हिमांशु वर्मा ने बताया, ‘भुक्या के पिता ने दावा किया कि IIM-A का कोई व्यक्ति एक निजी संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम के लिए ‘IIM-A लोगो’ का उपयोग करने को लेकर उनके बेटे को परेशान कर रहा था।”

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा नहीं लगता कि छात्र ने इस कारण से यह कदम उठाया होगा लेकिन अगर मामले की जांच में कुछ सामने आता है तो पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। वस्त्रपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ‘IIM-A लोगो’ के इस्तेमाल से जुड़ा मामला 20 सितंबर को सुलझा लिया गया था।

निजी संस्थान ने प्रायोजन वापस ले लिया और अपने इंस्टाग्राम पेज पर ‘IIM-A लोगो’ वाला वीडियो भी हटा दिया था। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक आरएल पटेल ने बताया, ‘हमने उन विद्यार्थियों के बयान भी लिए हैं, जो इस कार्यक्रम में शामिल टीम का हिस्सा थे और उन्होंने इस बात से इनकार किया है।’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि IIM-A छात्र का शव उसके पिता को सौंप दिया गया है। IIM-A के नये परिसर में स्थित छात्रावास में हुई इस घटना से जुड़ा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने छात्र के मोबाइल फोन और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है ताकि इस घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article