अंजली शर्मा /कन्नौज: उत्तर प्रदेश का कन्नौज, जो अपनी इत्र की प्राचीन परंपरा के लिए प्रसिद्ध है. कन्नौज आज भी इस कला को जीवित रखे हुए है. हालांकि, आधुनिक समय में बाजार में केमिकल आधारित परफ्यूम का भी चलन बढ़ गया है. इत्र और परफ्यूम के बीच एक बड़ा अंतर होता है, जहां इत्र पूरी तरह से प्राकृतिक अवयवों से बनाया जाता है, वहीं परफ्यूम केमिकल बेस्ड होते हैं.
इत्र प्राकृतिक रूप से तैयार किया जाता है और त्वचा पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता. यहां तक कि इसे खाद्य पदार्थों में भी उपयोग किया जा सकता है. इसके विपरीत, परफ्यूम में केमिकल और अल्कोहल की उच्च मात्रा होती है, जिससे त्वचा पर दाने या एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए, इत्र को शरीर पर लगाना सुरक्षित माना जाता है, जबकि परफ्यूम को सीधे त्वचा पर लगाने से बचना चाहिए.
तीन प्रकार की खुशबु
बाजार में खुशबुओं को तीन प्रमुख श्रेणियों में बांटा जाता है: इत्र, सेंट और परफ्यूम. इत्र पूरी तरह से प्राकृतिक होता है, जबकि सेंट और परफ्यूम में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.
कौन कितना देर तक टिकता है?
इत्र और परफ्यूम में एक और बड़ा अंतर यह है कि इत्र की खुशबू कई दिनों तक बनी रहती है, जबकि परफ्यूम की खुशबू, कुछ घंटों के बाद ही खत्म हो जाती है. इत्र की भीनी-भीनी खुशबू लंबे समय तक कपड़ों पर रहती है, जिससे यह अधिक प्रभावी होता है.
Surya Grahan 2024: कब है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, क्या है सूतक का समय? काशी के ज्योतिष से जानें अच्छा-बुरा प्रभाव
इत्र और परफ्यूम में सामग्री का फर्क
इत्र आमतौर पर तेल के रूप में होता है, जबकि परफ्यूम में लगभग 90% अल्कोहल और 10% केमिकल वाले सेंट होते हैं. परफ्यूम के अधिक केमिकल युक्त होने के कारण, इसका उपयोग शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है.
इत्र व्यापारी ने बताया कौन है बेहतर?
इत्र व्यापारी निशीष तिवारी बताते हैं कि खुशबुएं मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है. इत्र, सेंट और परफ्यूम. इत्र, जो पूरी तरह से प्राकृतिक होता है, जिससे शरीर पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती. वहीं सेंट और परफ्यूम में केमिकल के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इत्र की खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है, जबकि परफ्यूम की खुशबू कुछ घंटों के बाद गायब हो जाती है.
इंदौर जैसा पोहा अब गाजियाबाद में, कीमत 30 रुपये और स्वाद तो पूछो मत
Tags: Kannauj news, Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 14:59 IST