5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: रामपुर में सामूहिक शादी की तिथियां हुई घोषित, अधिकारी से जानें आवेदन की प्रक्रिया

Must read


रामपुर. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत इस वर्ष जिले में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित कर दी गई है. जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सूरज कुमारी ने जानकारी देते हुए लोकल 18 को बताया कि 12 नवंबर, 10 दिसम्बर और नए साल में 16 जनवरी और 12 फरवरी को जिले में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है. इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों का विवाह सामूहिक रूप से कराया जाता है.

ऑनलाइन करना होगा आवदेन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग देना है, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपनी बेटियों का विवाह संपन्न कर सके. योजना के लिए लाभार्थी इस पोर्टल पर https://cmsvy.upsdc.gov.in(https://cmsvy.upsdc.gov.in  के माध्यम से ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इसका लाभ ले सकें. आवेदन की सुविधा ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय और नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका या नगर पंचायत कार्यालय में भी उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त रामपुर के विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क किया जा सकता है.

विवाह के उपरांत जोड़े को मिलता है प्रमाण पत्र 

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सूरज कुमारी ने लोकल 18 को बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाला विवाह कार्यक्रम पूरी तरह से पारदर्शी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर आधारित है. यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इसमें सरकार की ओर से विवाह समारोह की सभी जरूरी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाता है. साथ ही शादी के दौरान जोड़े को सरकार की ओर से विवाह के बाद एक प्रमाणपत्र भी दिया जाता है, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होती है. रामपुर जिले में इस योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन की तिथियां तय कर दी गई है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन कर अपने परिवार की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.

Tags: Local18, Marriage news, Rampur news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article