4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

घर पर खेल रहे थे बच्चे, अचानक सरसराता आया 'खतरा', तभी मसीहा बनकर आया 'पिटबुल'

Must read


झांसीः यूपी के झांसी में एक पालतू पिटबुल डॉगी ने गजब का कारनामा कर दिखाया. उसकी वफादारी का वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक मकान के बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे. तभी अचानक झाड़ियों में से जहरीला सांप निकल आया. उसे देखते ही बच्चे घबरा गए और डर की वजह से जोर से चिल्लाने लगे. उनका शोर सुन पालतू डॉगी जैनी पास पहुंचा और सांप पर झपड़ पड़ा. सांप भागने लगा, लेकिन डॉगी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे पकड़कर मार दिया.

झांसी में घर में पले एक कुत्ते की मालिक के प्रति वफादारी का शानदार वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रक्सा थाना इलाके के करौंदी माता मंदिर के पीछे रहने वाले सागर सिंह यादव के घर का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सागर सिंह के परिवार का भतीजा युवराज और टिक्कू अपने पड़ोसियों के तीन-चार बच्चों के साथ बगीचे में खेल रहे थे. इसी दौरान झाड़ियां के सहारे एक जहरीला सांप निकला.

बच्चे सांप देखकर घबरा गए. बच्चों ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. इससे पहले सांप किसी भी बच्चे को डंसता, उससे पहले ही घर में बंधे कुत्ते जैनी ने बच्चों की आवाज सुन ली. वह किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए जोर-जोर से भौंकने लगा. पालतू डॉग पिटबुल ने रस्सी तोड़ते हुए बगीचे में घूम रहे सांप को अपने मुंह में दबा लिया. काफी देर तक सांप से कुत्ते की लड़ाई चलती रही. आखिरकर उसने सांप को मार दिया. घटना के दौरान घर मालिक ने वीडियो बना लिया. इसमें पालतू डॉगी सांप को पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है. इसके बाद उसके दांतों के काट-काट कर मार देता है. परिवार का कहना है कि बच्चे डर गए थे. डॉगी जाकर उसे सांप को नहीं पकड़ता तो कोई अनहोनी हो सकती थी.

FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 18:25 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article