5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

चेन्नई में फ्लॉप, कानपुर टेस्ट से पहले धुरंधर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Must read


नई दिल्ली. भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की टीम 0-1 से पीछे है. चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 280 रन की बड़ी जीत हासिल की. पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में हराकर भारत पहुंची टीम से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन टीम इंडिया के सामने उसकी हवा निकल गई. कानपुर में सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाना है. इस मुकाबले से ठीक पहले बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली सीरीज के बाद टेस्ट को अलविदा कह देंगे.

भारत के साथ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों ही पारी में वो विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. बल्लेबाजी में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. शाकिब अल हसन ने कहा है कि अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ढाका में खेला जाने वाला टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट होगा. भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जून में होने वाला 2024 टी20 विश्व कप बांग्लादेश के लिए उनका आखिरी टी20 मैच था. इससे यह साफ है कि वो अब सिर्फ वनडे में खेलते नजर आएंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अभी भी अनिश्चित है, क्योंकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस सप्ताह की शुरुआत में स्थल के निरीक्षण के बाद भी इसे सुरक्षा मंजूरी नहीं दी है. यह जुलाई और अगस्त में बांग्लादेश में हुई अशांति के बाद हुआ है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. शाकिब अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार के सांसद थे, जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था. 5 अगस्त को अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार को गिराए जाने के बाद से शाकिब को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

शाकिब ने कहा, “मैं दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध हूं, चूंकि घर पर बहुत कुछ हो रहा है, इसलिए स्वाभाविक रूप से सब कुछ मुझ पर निर्भर नहीं करता है. मैंने टेस्ट क्रिकेट के बारे में अपनी योजनाओं पर बीसीबी से चर्चा की है. खास तौर पर इस सीरीज और घरेलू सीरीज के बारे में. मैं सोच रहा था कि यह मेरी आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है. मैंने (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष) फारूक अहमद भाई और चयनकर्ताओं से कहा है. अगर मौका मिला और अगर मैं खेल पाया तो मेरा आखिरी टेस्ट मीरपुर में होगा. बोर्ड यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि मैं खेल सकूं और सुरक्षित महसूस कर सकूं, साथ ही मैं बिना किसी परेशानी के देश छोड़ सकूं.”

अगर दक्षिण अफ्रीका सीरीज आगे नहीं बढ़ती है, तो शुक्रवार से कानपुर में शुरू होने वाला यह टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा.

Tags: India vs Bangladesh, Shakib Al Hasan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article