4.3 C
Munich
Thursday, October 3, 2024

Irani Trophy: चयनकर्ताओं ने किया टीम का ऐलान, ईशान किशन को मिला मौका

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों को अपना दम दिखाने का मौका ईरानी ट्रॉफी में मिलने वाला है. चयनकर्ताओं ने रणजी चैंपियन मुंबई के खिलाफ खेली जाने वाले मुकाबले के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड को बनाया गया है. वहीं टीम से बाहर हुए विकेटकीपर ईशान किशन को भी चयनकर्ताओँ ने मौका दिया है.

बुची बाबू टूर्नामेंट से घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर ईशान किशन के लिए आगे खेले जाने वाले सभी मुकाबले अहम माने जा रहे हैं. कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहे ऋषभ पंत ने वापसी कर ली है. बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाकर इस खिलाड़ी ने ईशान की वापसी को मुश्किल कर दिया. ईरानी ट्रॉफी में उनके पास रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का मौका होगा.

सर्जरी से उबरने के बाद हरफनमौला शारदुल ठाकुर इस मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करेंगे. इस मैच में मुंबई की टीम को श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, शम्स मुलानी और तनुश कोटियान समेत सभी टॉप खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय है. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश के लिए छह अक्टूबर से होने वाली टी20 सीरीज के लिए तीन अक्टूबर को गुवाहाटी पहुंचना है.

रेस्ट ऑफ इंडिया : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान।

Tags: Ishan kishan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article