-0.9 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

2018 की हॉरर फिल्म ने किया करीना कपूर की क्राइम थ्रिलर को पस्त, री-रिलीज में छाप लिए करोड़ों, इतनी की कमाई

Must read


मुंबई. हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी करीना कपूर खान स्टारर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. जबकि 2018 में आई ‘तुम्बाड’ की री-रिलीज ने इससे ज्यादा कमाई की है. सैकनिल्क के मुताबिक, करीना की फिल्म पहले 1.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. करीना की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक महीने पहले रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ और ‘गोटः ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ और बॉक्स ऑफिस पर बरसों बाद दोबारा रिलीज हुई ‘तुम्बाड’ और ‘वीर-ज़ारा’ से टक्कर मिल रही है.

सोहम शाह स्टारर ‘तुम्बाड’ ने पहले दिन 1.50 करोड़ रुरए काम कलेक्शन किया है. इसने करीना कपूर खान की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से 25 लाख रुपए ज्यादा का कलेक्शन किया है. उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर ‘तुम्बाड’ की ऑडियंस की संख्या में इजाफा होगा. इस फिल्म को सोहम और आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया था. उम्मीद जताई जा रही है. यह 2018 के अपने ऑरिजनल 10 करोड़ के कलेक्शन से ज्यादा कमाई करेगी.

‘तुम्बाड’ को मिलेगा फिल्में नहीं रिलीज होने का फायदा

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कोई नई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इससे ‘तुम्बाड’ को फायदा मिलेगा और यह 10 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर सकती है. वहीं, ‘बकिंघम मर्डर्स’ एक क्राइम थ्रिलर है, जो एक खास ऑडियंस को अट्रैक्ट करती है. हालांकि, बीते कुछ सालों में हॉरर फिल्मों का क्रेज भी लोगों के बीच बड़ा है, तो ‘तुम्बाड’ इस पर भारी पड़ेगी.

5 करोड़ रुपए में बनी थी ‘तुम्बाड’

‘तुम्बाड’ को राही अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया था. यह हॉरर-थ्रिलर जब 2018 में रिलीज हुई थी, तब इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रगल किया था और 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसे बनाने में सिर्फ 5 करोड़ रुपए लगे थे.

Tags: Box Office Collection, Kareena kapoor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article