19.9 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

हिना खान कीमोथेरेपी की साइड इफेक्ट्स से हुईं परेशान, 'म्यूकोसाइटिस' से हो रही हैं ठीक, अब…

Must read


नई दिल्ली. टीवी की ‘अक्षरा’ यानी हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज 3 से जंग लड़ रही हैं. हिना ने जब से फैंस के साथ अपनी सेहत से जुड़ी ये खबर शेयर की है, तब से फैंस उनके जल्दी ठीक होने का प्रार्थना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव हिना खान ने हाल ही में बताया था कि उनकी पांचवी कीमोथेरेपी पूरी हो गई है और इसके बाद उनके बॉडी पर इसके साइड इफेक्ट्स और भी ज्यादा दिख रहे हैं. उन्होंने ‘म्यूकोसाइटिस’ का जिक्र किया था. अब एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट दिया और बताया कि ‘म्यूकोसाइटिस’ से काफी हद तक राहत मिल गई है, लेकिन एक नई परेशानी को उन्होंने फैंस के साथ साझा किया है.

हिना खान सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ पोस्ट के साथ फैंस को एक गुड न्यूज दी और बताया कि उनके ‘म्यूकोसाइटिस’ काफी बेहतर है.

पोस्ट में क्या लिखा?
उन्होंने स्टोरीज पर कैप्शन लिखा, ‘मैं आपको कुछ अपडेट देना चाहती हूं. मेरा म्यूकोसाइटिस पहले से बहुत बेहतर है. मैंने आपके सभी कमेंट और सुझावों को पढ़ा है. आप सभी ने मेरी बहुत मदद की है, आप सभी को ढेर सारा प्यार भेज रही हूं.’

इस पोस्ट के साथ हिना ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.

हर 10 मिनट में…
इस पोस्ट के बाद ही उन्होंने एक पोस्ट और शेयर किया, जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह से पसीने से भीगा हुआ हैं. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के साथ बताया कि ये भी कीमोथेरेपी की साइड इफेक्ट्स है. उन्होंने बताया कि कैसे हर 10 मिनट में उनका चेहरा पसीने से भीग जाता है और अब उन्हें इसकी आदत हो गई है.

Hina Khan, Hina Khan News, Hina Khan breast cancer, Hina Khan health update, Hina Khan recovering from mucositis, Hina Khan cancer treatment and chemotherapy, Hina Khan facing hot flashes, Hina Khan age, Hina Khan takes blessings of lord ganesha, हिना खान, हिना खान हेल्थ अपडेट, हिना खान कीमोथेरेपी की साइड इफेक्ट्स से परेशान

हिना ने दिखाया कैसे उनके चेहरे पर पसीना अचानक आ जाता है.

गणेश उत्सव में पहुंचीं हिना
इन सबके बीच एक्ट्रेस हाल ही में एकता कपूर के घर गणेश उत्सव में पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हिना खान येलो और वाइट कलर का कॉर्ड-सेट पहना था. उनके फैंस हिना को लंबे समय बाद पैपराजी के कैमरे में स्पॉट होते देख खुश हो गए हैं, वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें आराम करने को कह रहे हैं.

Tags: Hina Khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article