5.2 C
Munich
Friday, November 8, 2024

क्रिकेट इतिहास के 7 टेस्ट मैच, जो बिना एक भी गेंद फेंके हुए रद्द, आखिरी बार भारत के मुकाबले पर पड़ी थी मार

Must read


नई दिल्ली. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नोएडा में होने वाला टेस्ट मैच अब तक शुरू नहीं हो सका है. पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी खेल शुरू होने की संभावना कम है. हालांकि, इसके रद्द होने की कोई संभावना नहीं है. क्योंकि इसमें अभी भी 3 दिन बचे हुए हैं. लेकिन इतिहास में कुछ ऐसे टेस्ट मैच भी रहे हैं जो रद्द हो गए थे. 

क्रिकेट के इतिहास में तीनों फॉर्मेट को मिला दें तो कई ऐसे मुकाबले हैं. जो बिना एक भी गेंद फेंके ही खत्म हो गया हो. लेकिन आज हम ऐसे कुछ टेस्ट मैच की बात करेंगे जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और मैच को रद्द किया गया. ज्यादातर मुकाबले खराब बारिश के कारण रद्द हुए. अब तक कुल 7 टेस्ट मैच हैं जो खराब मौसम के कारण रद्द हुए हैं. इस लिस्ट में भारत का भी एक मैच है. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट.

सबसे पहला टेस्ट मैच जो बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया था. वह है इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का. साल 1890 में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी. दौरे का तीसरा टेस्ट बिना गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया था. बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया था. दूसरा मैच भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का ही था. साल 1938 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी. सीरीज का तीसरा टेस्ट बिना एक भी गेंद फेंके ही रद्द हो गया था.

स्टेडियम में चल रहा था क्रिकेट मैच, अचानक जमीन पर लेट गए अंपायर समेत सभी खिलाड़ी, मचा हंगामा

खराब मौसम की वजह से रद्द हुए टेस्ट मैच:

1. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट, 1890 में

2. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट, 1938 में

3. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट 1971 में

4. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट, (1989 में)

5. वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट, (1990 में)

6. पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, तीसरा टेस्ट, (1998 में)

7. न्यूजीलैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट, (1990 में)

साल 1990 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. सीरीज का पहला टेस्ट खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया था. भारतीय टीम को इस दौरे पर हार का सामना करना पड़ा था. पहला टेस्ट रद्द होने के बाद दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मारी थी. तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. जिसके बाद न्यूजीलैंड यह सीरीज 1-0 से जीत गया. उस समय भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरउद्दीन थे. सचिन तेंदलुकर, नवजोत सिंह सिद्दू, अनिल कुंबले जैसे दिग्गज भी सीरीज का हिस्सा थे.

Tags: India vs new zealand, Test Match



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article