-0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

काश कोई रिजर्व डे होता! बारिश के कारण टीम का बाहर होना दुखद, ऋषभ पंत ने ऐसा क्यों कहा

Must read


नई दिल्ली. ऋषभ पंत दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) से अपनी टीम पुरानी दिल्ली 6 के बाहर होने से बेहद निराश हैं. ऋषभ पंत ने अपनी टीम की मेहनत औ अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा, ‘साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल बारिश के कारण भले ही रद्द हो गया हो, लेकिन निराश होने जरूरत नहीं है, कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होतीं. इस बार भी कुछ ऐसा ही है.’ हालांकि, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए भी फाइनल मुकाबला निराश करने वाला रहा. ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 3 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया.

ऋषभ पंत दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरानी दिल्ली 6 की टीम में शामिल थे. हालांकि, दलीप ट्रॉफी के चलते वे डीपीएल में एक ही मैच खेल पाए. इसके बाद ऋषभ पंत दलीप ट्रॉफी खेलने चले गए लेकिन पुरानी दिल्ली 6 की हर छोटी बड़ी चीजों पर उनकी निगाह लगातार बनी रही. उन्होंने कहा, ‘मैने देखा कि यहां तक ​​पहुंचने के लिए लड़कों ने कितनी कड़ी मेहनत की है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बारिश ने हमारे अभियान पर रोक लगा दी. लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर कुछ जाता है तो कुछ आता भी है. हमने भी इस सीजन में कुछ खास बनाया है. मुझे यकीन है कि हम अगले साल खिताब के लक्ष्य के साथ मजबूत वापसी करेंगे.’

IND vs BAN: मुकेश-आवेश, अर्शदीप-खलील से कैसे आगे निकला यूपी का पेसर, टीम इंडिया में मिली सरप्राइज एंट्री

प्रैक्टिस से लेकर ग्राउंड तक में हर छोटी से छोटी बारीकियों को समझाने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी पुरानी दिल्ली 6 के बाहर हो जाने से निराश हैं. इशांत ने टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘बिना खेले ही सेमीफाइनल से बाहर हो जाना काफी दुखद है. मैंने देखा है कि हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में कितना दिल से प्रयास किया है. ऐसे में इस तरह की चीजें निराश तो करती ही हैं. पूरी उम्मीद है कि हम अगले सीजन में ऐसी वापसी करेंगे कि सब देखते रह जाएंगे.’

पुरानी दिल्ली और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. डीपीएल के नियमानुसार अगर मैच रद्द होता है तो पॉइंट टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को फायदा मिलता है. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स इसी आधार पर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही और पुरानी दिल्ली 6 को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

Tags: Ishant Sharma, Rishabh Pant, T20 cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article