0.2 C
Munich
Friday, January 10, 2025

विनेश फोगाट को रेलवे ने क्यों भेजा नोटिस, महाराष्ट्र में बैनर पॉलिटिक्स पर बवाल; पढ़ें टॉप 5 न्यूज

Must read


राहुल गांधी के मुलाकात पर रेलवे ने विनेश, बजरंग को भेजा नोटिस; भड़की कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया। पार्टी ने कहा कि दोनों पहलवान कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सूरजभान, प्रवक्ता पवन खेड़ा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

पाक का पीछा नहीं छोड़ रहा जंगली पोलियो वायरस, इस्लामाबाद में 16 साल बाद मिला केस

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पिछले 16 वर्ष में पोलियो का पहला मामला सामने आया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना देश से इस गंभीर वायरस को खत्म करने के राष्ट्रीय प्रयासों के लिए एक बड़ा झटका है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान की प्रयोगशाला के अनुसार, इस्लामाबाद के यूनियन काउंसिल रूरल चार में एक बच्चे में जंगली पोलियो वायरस टाइप 1 (WPV1) पाया गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह पिछले 16 वर्ष में इस्लामाबाद में सामने आया पहला मामला है। यहां पढ़ें पूरी खबर

क्या अजित पवार देंगे झटका, बैनर विवाद से महायुति में हलचल; क्या है यह बवाल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले सत्ताधारी महायुति के भीतर अजित पवार को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। अजित पवार ने शरद पवार का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस से हाथ मिला लिया था और महायुति सरकार में शामिल हो गए। अब अजित पवार की वजह से ऐसी चर्चाएं हैं कि महायुति में सबकुछ सहज नहीं है। अब अजित पवार की एनसीपी और महायुति की अन्य पार्टियों – एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भाजपा के बीच बैनर पॉलिटिक्स को लेकर तनातनी बढ़ गई है, जो आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति के लिए नई चुनौती बन गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिग बॉस 18 की थीम का हो गया खुलासा, क्या शो में नजर आएंगे पुराने कंटेस्टेंट्स?

बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जो काफी सालों से दर्शकों के दिल में जगह बनाए हुए है। अब शो का नया सीजन भी जल्द शुरू होने वाला है। बिग बॉस 18 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस बीच सलमान खान ने शो का प्रोमो शूट भी कर लिया है। सलमान खान ने गुरुवार, 05 सितंबर को नए सीजन का प्रोमो शूट किया। प्रोमो शूट की खबर को लेकर फैंस बहुत खुश हैं। वहीं, इस दौरान सलमान खान ने शो के थीम को लेकर भी हिंट दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने राहुल द्रविड़, 9 साल बाद हुई वापसी

टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बन गए हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। जून में बारबाडोस में भारत की खिताबी जीत के बाद ब्रेक लेने वाले द्रविड़ इस साल के आखिर में होने वाली आईपीएल 2025 नीलामी से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन जैसे अहम मसलों पर काम करना शुरू करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article