1.4 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

राहुल गांधी की इच्छा ने बढ़ा दी कांग्रेस में ही रार, AAP से दोस्ती पर भूपेंद्र हुड्डा को ऐतराज

Must read


हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की इच्छा कई कांग्रेस नेताओं के असंतोष की वजह बन रही है। खबर है कि इसे लेकर खासतौर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे में खासा विरोध हो रहा है। कहा जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी आप के साथ गठबंधन से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा कई विधायकों के टिकट कटने की अटकलों ने भी हुड्डा गुट के नेताओं को परेशान कर दिया है।

कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी नहीं की है। फिलहाल, 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के पास 28 विधायक हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि आप के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस में ही असहमति बन रही है। नौबत यहां तक आ गई है कि हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता हुड्डा पार्टी की एक बैठक तक बीच में छोड़कर चले गए। रिपोर्ट में कांग्रेस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पार्टी नेतृत्व कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकता है, जिसे लेकर हुड्डा कैंप में असंतोष बना हुआ है।

कांग्रेस ने आप के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए एक उप समिति भी गठित की है। इसके अलावा पैनल करीब 2 दर्जन सीटों पर भी उम्मीदवारों का फैसला लेगी, जहां आंतरिक सहमति नहीं बन पा रही है। खबर है कि पार्टी के वरिष्ठ सांसदों से इस समिति ने मुलाकात की है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि सिर्फ हुड्डा ही नहीं, लेकिन कई वरिष्ठ नेता भी आप के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, लेकिन सीएलपी नेता हुड्डा खासतौर से नाखुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि आप जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाह रही है, वहां उनके नेता मौजूद हैं। इन सीटों में पेहोवा, कलायत और जींद का नाम शामिल है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चाहते हैं कि कांग्रेस और आप के बीच सीट शेयरिंग हो, जो INDIA समूह की एकता का संदेश दे, लेकिन पार्टी के कई नेता इसका विरोध कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि बुधवार को जब आप के साथ सीट शेयरिंग का प्रस्ताव रखा गया, तो हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान पार्टी मीटिंग से बाहर चले गए। खबर है कि हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने इस मामले को निपटाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही नेता नहीं माने। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी के साथ भी एक या दो सीटें बांटने पर जोर दे रहा है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि हुड्डा और भान ने आप और सपा के साथ आलाकमान के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है।

कट सकते हैं विधायकों के टिकट

पहले कहा जा रहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई वाली कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने हरियाणा में कई मौजूदा विधायकों के टिकटों पर मुहर लगा दी है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कहा कि अब कुछ नामों को होल्ड किया गया है। सूत्रों ने कहा कि इन जिन विधायकों के नामों को फिलहाल रोका गया है, उनमें धरम सिंह छोकर, सुरेंद्र पंवार, राव दान सिंह का नाम शामिल है। खास बात है कि इन सभी नेताओं को हुड्डा का करीबी माना जाता है।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article