नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. भारतीय दौरे पर बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबले खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी. आइए जानते हैं इस सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख पाएंगे.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख पाएंगे. वहीं, ओटीटी के माध्यम से मैच देखने के लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. सोनी लिव के जरिए आप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग लैपटॉप या मोबाईल फोन पर देख पाएंगे. अभी तक दोनों टीमों का ऐलान नहीं हुआ है. इसकी संभावना है कि कुछ दिनों में स्क्वॉड की घोषणा कर दी जाएगी.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर, दूसरा 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इसके बाद 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला टी20 6 अक्टूबर को, दूसरा 9 अक्टूबर को और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट सीरीज बेहद जरूरी है. अगर टीम इंडिया दोनों टेस्ट जीत जाती है तो वह टॉप पर बना रहेगा वहीं अगर एक जीत मिलती है और एक ड्रॉ होता है तो भी वह पहले स्थान पर ही रहेंगे. लेकिन टीम इंडिया अगर बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट गंवा देती है तो फिर वह डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 13:03 IST