-1.3 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

2024 की वो कॉमेडी फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छापे 115 करोड़, अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर मचा रही धमाल

Must read


नई दिल्ली. विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था. आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर जमकर कमाई की. अब विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके ओटीटी रिलीज में एक मजेदार ट्विस्ट है.

सिनेमाघरों में नोटों की बारिश करने के बाद अब ‘बैड न्यूज’ ओटीटी पर छाने को तैयार है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है, लेकिन इसे आप सिर्फ सब्सक्रिप्शन के साथ नहीं देख सकते हैं. फिल्म को देखने के लिए आपको अच्छे-खासे सिनेमाघर के टिकट जितनी ही कीमत चुकानी पड़ेगी. आपको ‘बैड न्यूज’ देखने के लिए 349 रुपए देकर इसे रेंट करना होगा. फिलहाल ये मूवी अमेजन प्राइम पर रेंट पर उपलब्ध है.

‘बैड न्यूज’ एक ट्रायंगल लव स्टोरी है. तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल को पहली ही नजर में प्यार हो जाता है जिसके कुछ समय बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं. जल्दी में शुरू हुआ उनका ये रिश्ता जल्द ही खत्म हो जाता है और वह तलाक ले लेते हैं. पति से तलाक के बाद तृप्ति की जिंदगी में उनके बॉयफ्रेंड एमी विर्क की एंट्री होती है.

100 करोड़ क्लब में हुई थी एंट्री
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब तृप्ति डिमरी एमी विर्क और विक्की कौशल दोनों के बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हो जाती हैं. यहां से फिल्म की कहानी में जबरदस्त कंफ्यूजन होता है जिसे ऑडियंस ने खून एन्जॉय किया था. 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 115.74 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 14:23 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article