नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव (Rajkummar Rao) 31 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज वह 40 साल के हो चुके हैं. उन्होंने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. इसके साथ ही राजकुमार राव ने फिल्म का टाइटल भी रिवील किया है और फैंस को फर्स्ट लुक पोस्टर की झलक भी दिखाई है. पोस्टर में राजकुमार राव हाथ में गन थामे हुए दमदार लुक में दिख रहे हैं.
राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम हैंडल अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया है जिसका नाम है ‘मालिक’. राजकुमार ने मूवी का पोस्टर भी शेयर शेयर किया है, जिसमें वह पुलिस की जीप खड़े नजर आ रहे हैं. हाथ में गन पकड़े हुए वह इंटेंस लुक में दिख रहे हैं. राजकुमार राव ने ‘मालिक’ मूवी की शूटिंग भी शुरू कर दी है. पोस्टर पर लिखा है, ‘पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं.’
‘मालिक’ में नजर आएंगे राजकुमार राव
अपनी नई फिल्म ‘मालिक’ का ऐलान करते हुए राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा, ‘मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है. शूट शुरू हो चुका है. जल्द ही मुलाकात होगी.’ राजकुमार के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी पत्नी पत्रलेखा ने लिखा, ‘जे बात.’ मालिक मूवी के पोस्टर को फैंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. राजकुमार राव ने पोस्टर शेयर करके फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.