0.2 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

संदीप घोष ने क्राइम सीन के पास रेनोवेशन का दिया था ऑर्डर? लेटर वायरल; और हमलावर हुई बीजेपी

Must read


Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले में गुरुवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि रेप की घटना के अगले दिन ही मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने लेटर लिखकर सेमिनार हॉल के पास रेनोवेशन करवाने का ऑर्डर दिया था। सेमिनार हॉल वही जगह है, जहां पर ट्रेनी डॉक्टर के साथ वीभत्स घटना हुई थी। सुकांत ने लेटर भी शेयर किया, जिसे संदीप घोष ने कथित तौर पर साइन किया था।

बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने लिखा, ”आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व डायरेक्टर संदीप घोष द्वारा साइन किया गया यह आदेश 10 अगस्त का है, जो पीड़िता की मौत के ठीक एक दिन बाद का है। सहकर्मियों और प्रदर्शनकारियों द्वारा घटनास्थल के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बावजूद, पुलिस आयुक्त ने इससे इनकार किया है।” हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान स्वतंत्र रूप से ऑर्डर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

जो लेटर सुकांत मजूमदार ने शेयर किया है, उसमें संदीप घोष ने कोलकाता के पीडब्ल्यूडी के कई विभागों के कार्यकारी इंजीनियरों को लिखा है और कहा है कि अस्पताल के अधिकारी संलग्न शौचालयों की मरम्मत करना चाहते हैं। लेटर में संदीप घोष ने कहा, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि आरजीकेएमसीएंडएच, कोलकाता के विभिन्न विभागों में ऑन-ड्यूटी डॉक्टरों के कमरे और अलग-अलग अटैच टॉयलेट्स में कमियां हैं। आपसे अनुरोध है कि आरजीकेएमसीएंडएच के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग के अनुसार तुरंत आवश्यक कार्रवाई करें।”

लेटर में आगे कहा गया है कि इस मुद्दे पर पहले ही चर्चा हो चुकी है और आज पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सा शिक्षा निदेशक के साथ बैठक में इसका समाधान हो चुका है। बता दें कि रेनोवेशन का काम होने को लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि घटना स्थल पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार किया हुआ है। उन पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रिंसिपल रहते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप है।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article