-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

पंत-यशस्वी और सरफराज हुए फेल, वहीं 19 साल के बल्लेबाज ने ठोक दी सेंचुरी

Must read


नई दिल्ली. सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान दलीप ट्रॉफी 2024 में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया बी की ओर से खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ शानदार शतक लगाया. मुशीर ने 205 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. पहली बाद दलीप ट्रॉफी मैच खेलने उतरे मुशीर खान ने उस विकेट पर सेंचुरी ठोकी जहां बड़े बड़े धुरंधर फेल हो गए. ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और खुद मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान इस विकेट पर कमाल नहीं दिखा सके. पहली पारी में पंत जहां सात रन बनाकर आउट हुए वहीं ओपनर यशस्वी ने 30 रन का योगदान दिया. सरफराज खान 9 रन पर पवेलियन लौटे. मुशीर के शतक पूरा होने के बाद सरफराज ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो देखते ही बन रही थी.

मुशीर खान (Musheer Khan) ने उस समय शतक लगाया जब इंडिया बी टीम 94 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी. दलीप ट्रॉफी में मुशीर का यह पहला मैच है. मुशीर ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने मुश्किल समय में यह पारी खेली. मुशीर ने जब अपना शतक पूरा किया, उसके बाद उनके बड़े भाई सरफराज ने ड्रेसिंगरूम में खड़े होकर दोनों हाथों को उपर उठाकर जश्न मनाया. सरफराज की आक्रामक सेलिब्रेशन देखने लायक थी. हालांकि मुशीर ने भी शतक जड़कर हवा में उछलते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.

48 रन पर गिर गए थे 6 विकेट, फिर सातवें नंबर के बल्लेबाज ने खेली बेमिसाल पारी, जड़ डाले 6 छक्के





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article