-1.3 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

'बोल तो ऐसे रहे हो, जैसे वो स्वामी विवेकानंद है', 'सीरियल स्कर्ट चेजर' के बाद कंगना का रणबीर कपूर पर 1 और तंज

Must read


मुंबई. कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है, लेकिन सीबीएफसी से रिलीज के लिए सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है. कंगना इससे थोड़ा अपसेट हैं. फिल्म को बैन करने की मांग चल रही है. पंजाब में रिलीज से पहले ही फिल्म का भारी विरोध हो रहा है. तमाम विरोध के बीच कंगना फिल्म को प्रमोट करने में लगी हैं. जगह-जगह इवेंट में जा रही हैं. इंटरव्यूज दे रही हैं. एक नए इंटरव्यू में कंगना ने रणबीर कपूर के बारे में अपने विवादित कमेंट के बारे में बात की है.

दरअसल, कंगना रनौत ने कई साल पहले एक्स पर एक पोस्ट में रणबीर को ‘सीरियल स्कर्ट चेज़र’ कहा था. इस कमेंट ने सभी को चौंका दिया था. कंगना ने नए इंटरव्यू में इस पर सफाई दी और स्वामी विवेकानंद का नाम भी लिया. आप की अदालत का एक प्रोमो वीडियो आया है. इस वीडियो में कंगना सेलेब्स पर किए विवादित कमेंट पर रिएक्शन देते नजर आईं.

अपनी बात पर अडिग हैं कंगना रनौत

वीडियो में होस्ट पूछते हैं, ‘बॉलीवुड के लोग प्रोटीन खाते हैं, इसलिए उनका दिमाग खराब होता है.’ इसके जवाब में वह कहती हैं, “मैंने बिल्कुल कहा. इस बात में अडिग हूं.” इसके बाद होस्ट ने पूछा, “आपने करण जौहर को चाचा चौधरी कहा था.” इस पर कंगना ने कहा, “ये लोग मुझे चैन से रहने नहीं देते, तो मैं इन्हें चैन से नहीं रहने दूंगी”





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article