बीजेपी ने अंबाला कैंट से पार्टी के दिग्गज नेता अनिल विज, अंबाला शहर से असीम गोयल, जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, जींद से कृष्ण लाल मिड्ढा, उचाना कला से देवेंद्र अत्री, टोहाना से देवेंद्र सिंह बबली, हांसी से विनोद भयाना, लोहारू से जेपी दलाल, मेहम से दीपक हुड्डा, कलानौर से रेनू डाबला, झज्जर से कप्तान बिरधाना, गुड़गांव से मुकेश शर्मा, सोहना से तेजपाल तंवर, पलवल से गौरव गौतम और तिगांव से राजेश नागर सहित अपनी पहली लिस्ट में कुल 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।