-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

साइबर ठगों का नया खेल! 60 वर्षीय महिला को फोन कर लूटे लाखों, जानें बचने के तरीके

Must read


सुमित राजपूत/नोएडा: रिटायर्ड मेजर जनरल को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रख कर 2 करोड़ रुपये की ठगी की गई. हाल ही में साइबर ठगों द्वारा 60 वर्षीय रिटायर्ड महिला कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 19 लाख रुपये की ठगी की गई है. इसके साथ ही जालसाजों ने मनी लॉंड्रिंग केस में फंसाने का झांसा देकर डराया और निजी बैंक के प्रोजेक्ट मैनेजर से 50 लाख 50 रुपए ठग लिए. चीन भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स होने के नाम पर मुंबई पुलिस और सीबीआई के नाम की धमकी दी. जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तब पुलिस से शिकायत की. अब नोएडा साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

साइबर ठगों ने महिला से लाखों रुपये लूटे
नोएडा के सेक्टर-120 प्रतीक लॉरेल में रहने वाली 60 वर्षीया नमिता खरे दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करती थीं. वह 31 मई को सेवानिवृत्त हुई थी. अपर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध प्रीति यादव ने बताया कि 11 जून को डीएचएल कूरियर के नाम पर एक फोन कॉल आई, जिसमें कहा गया कि चीन से भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री है और इसमें उनकी आईडी का इस्तेमाल हुआ है. कॉल के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की कथित डीसीपी प्रिया के नाम से स्काइप पर बातचीत शुरू हुई. महिला को बताया गया कि वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस सकती हैं और सीबीआई जांच का सामना करना पड़ सकता है.

बैंक के प्रोजेक्ट मैनेजर से हुई 50 लाख की ठगी
जालसाजों ने महिला को डराकर उसे डिजिटल अरेस्ट कर दिया और उन्हें 19 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराने के लिए मजबूर कर दिया. ठगी का एहसास होने पर नमिता ने पुलिस से संपर्क किया. नोएडा साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है और सभी पहलुओं पर ध्यान रखते हुए मामले की जांच शुरू की गई है.

डिजिटल अरेस्टिंग से बचने का तरीका
डिजिटल अरेस्टिंग से बचना है, तो सबसे पहले ये सुनिश्चित करना पड़ेगा कि आप कहीं किसी केस या किसी पुलिस मैटर में तो इन्वॉल्व नहीं हैं. अगर हैं तो आपको अपने नजदीकी थाने पर जाकर ही अपने मामले की जानकारी जुटानी चाहिए. अगर ऐसा कुछ नहीं है, तो आप किसी अज्ञात कॉल पर किसी तरह की बात न करें. आपको लोभ, लालच या फिर डराया धमकाया जाएगा, कई तरह के आपके ऊपर आरोप लगाकर आपको फंसाया जा सकता है, लेकिन आप डरें नहीं बल्कि स्थानीय प्रशासन को या फिर साइबर क्राइम पुलिस को सूचना दें. ताकि आप या आपका परिवार ठगी से बच सके.

Tags: Local18, Noida news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article