गुजरात आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेता गोपाल इटालिया ने दावा किया है कि नौकरी छोड़ने के सालों बाद गुजरात पुलिस में उनका प्रमोशन कर दिया गया है। गोपाल इटालिया ने अहमदाबाद पुलिस की ओर से जारी कुछ दस्तावेजों को एक्स पर साझा करते हुए दावा किया कि प्रमोट किए गए पुलिसकर्मियों में उनका नाम भी शामिल है। उन्होंने इसको लेकर गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी पर तंज भी कसा।
गोपाल इटालिया ने एक्स पर लिखा, ‘मैंने वर्ष-2015 में गुजरात पुलिस से इस्तीफा दे दिया था। मैं 8वीं पास गृह मंत्री हर्ष सांघवी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस वर्ष कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल की पदोन्नति सूची में मेरा नाम नंबर-726 पर शामिल करके मुझे हेड कांस्टेबल बना दिया।’ अहमदाबाद पुलिस की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
राजनीति में आने से पहले इटालिया गुजरात पुलिस में काम कर चुके हैं। वह लोकरक्षक दल के जवान थे और कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी की थी। 2015 में गुजरात के पाटीदार आंदोलन का अहम चेहरा रहे गोपाल इटालिया ने गुजरात में राजस्व क्लर्क के रूप में भी कॉन्ट्रैक्ट पर काम किया। 2017 में इटालिया ने गुजरात के मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर विधानसभा के बाहर जूता उछाल दिया था। इसके बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था। इटालिया 2020 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और जल्द ही पार्टी का चेहरा बन गए।