0.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

कछुए की गति से बैटिंग करते थे यह पिता-पुत्र, टेस्‍ट में बनाए दो खास रिकॉर्ड

Must read


नई दिल्‍ली. पिता-पुत्र की कई जोड़‍ियां टेस्‍ट क्रिकेट में न सिर्फ खेली हैं बल्कि सफलता भी हासिल की है. इसमें भारत के लाला अमरनाथ-सुरिंदर अमरनाथ, पाकिस्‍तान के हनीफ मोहम्‍मद-शोएब मोहम्‍मद और नजर मोहम्‍मद-मुदस्‍सर नजर प्रमुख हैं. इन जोड़‍ियों के नाम पर क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में खास रिकॉर्ड दर्ज हैं. लाला अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में ही शतक बनाया जबकि हनीफ-शोएब को टेस्‍ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली पिता-पुत्र की पहली जोड़ी होने का रुतबा हासिल है. नजर मोहम्‍मद (Nazar Mohammad) और मुदस्‍सर नजर (Mudassar Nazar) के नाम पर टेस्‍ट में पारी की शुरुआत करके आखिर तक नाबाद रहने का रिकॉर्ड (Carrying their bat) दर्ज है. यही नहीं, पिता-पुत्र की यह जोड़ी टेस्‍ट में बैटिंग और बॉलिंग में पारी की शुरुआत कर चुकी है.

नजर और उनके बेटे मुदस्‍सर को जिस एक और खास कारण से चर्चा हासिल होती थी वह थी-कछुए की रफ्तार की इनकी बैटिंग. वैसे तो पांच दिनी क्रिकेट को पेशेंस का टेस्‍ट कहा जाता है. इसमें बैटर सेट होने के बाद पारी को आगे बढ़ाता है लेकिन नजर और मुदस्‍सर, दोनों इतनी धीमी गति से बैटिंग करते थे कि कई बार मैच देखने मैदान पहुंचे दर्शक बोर हो जाते थे. पिता नजर ने उस दौर में क्रिकेट खेला जब स्‍कोरर, अमूमन बैटर द्वारा खेली गई बॉल की गिनती नहीं करते थे और विकेट पर गुजारे गए मिनट और खेले गए कुल ओवर ही काउंट किए जाते थे. नजर मोहम्‍मद ने 5 टेस्‍ट के अपने छोटे से करियर में 277 रन बनाए इसमें नाबाद 124 रन का सर्वोच्‍च स्‍कोर शामिल रहा. यह पारी उन्‍होंने अक्‍टूबर 1952 में लखनऊ में भारत के खिलाफ ही खेली थी. बेटे मुदस्‍सर का टॉप स्‍कोर (231 रन) भी भारत के ही खिलाफ है जो उन्‍होंने 1983 में पाकिस्‍तान के हैदराबाद में बनाया था.

टेस्‍ट मैच में किसने फेंकीं सबसे अधिक नो-बॉल, लिस्‍ट में पाकिस्‍तान-श्रीलंका के महान बॉलर भी शामिल

मुदस्‍सर ने 1977 में 449 गेंदों पर बनाए थे 114 रन
टेस्‍ट क्रिकेट में मिनट के लिहाज से सबसे धीमे शतक का रिकॉर्ड मुदस्‍सर के नाम पर है. उन्‍होंने दिसंबर 1977 में इंग्‍लैंड के खिलाफ लाहौर में विकेट पर 591 मिनट का वक्‍त गुजारा था और 449 गेंद खेलते हुए 114 रन (स्‍ट्राइक रेट 25.38) बनाए थे. वर्ष 1976 से 1989 तक चले अपने टेस्‍ट करियर में मुदस्‍सर ने 76 मैचों में 10 शतकों की मदद से 4114 रन बनाए, इन 10 शतकों में से 6 शतक के दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 50 से नीचे रहा. यह सही है कि ओपनर की हैसियत से मुदस्‍सर पर ‘कंधे झुकाकर’ टीम को अच्‍छी शुरुआत देने की जिम्‍मेदारी होती थी लेकिन विकेट पर नजर जमने के बाद भी उनका यही अंदाज बरकरार रहता था.

असली ऑलराउंडर, देश के लिए क्रिकेट भी खेला और टेनिस भी, बेटा भी नेशनल टीम में

मुदस्‍सर की टेस्‍ट क्रिकेट में कुछ अन्‍य सुस्‍त पारियां
232 गेंदों पर 66 रन (विरुद्ध इंग्‍लैंड, हैदराबाद 1978, स्‍ट्राइक रेट 28.44)
190 गेंदों पर 49 रन (विरुद्ध ऑस्‍ट्रेलिया, लाहौर 1988, स्‍ट्राइक रेट 25.78)
139 गेंदों पर 38 रन (विरुद्ध न्‍यूजीलैंड, वेलिंगटन 1985, स्‍ट्राइक रेट 27.33)
116 गेंदों पर 31 रन (विरुद्ध इंग्‍लैंड,लीड्स 1978, स्‍ट्राइक रेट 26.72)
112 गेंदों पर 30 रन (विरुद्ध इंग्‍लैंड, बर्मिंघम 1978, स्‍ट्राइक रेट 26.78)
133 गेंदों पर 27 रन (विरुद्ध इंग्‍लैंड, हैदराबाद 1978, स्‍ट्राइक रेट 20.30)
47 गेंदों पर 10 रन (विरुद्ध इंग्‍लैंड, बर्मिंघम 1987, स्‍ट्राइक रेट 21.27)

बॉलर जिसने बर्थडे पर ली थी हैट्रिक, भारत के खिलाफ डेब्‍यू, सचिन बने पहले शिकार

पिता नजर ने 515 मिनट में बनाए थे 124*

मुदस्‍सर की तरह उनके पिता नजर मोहम्‍मद भी धीमी बैटिंग के लिए ‘मशहूर’ थे. भारत के खिलाफ अक्‍टूबर 1952 के लखनऊ टेस्‍ट की दूसरी पारी में पाकिस्‍तान ने 194.3 ओवर में 331 रन (रन रेट 1.70) बनाए थे, इसमें नाबाद 124 रन की पारी के दौरान नजर मोहम्‍मद 515 मिनट तक विकेट पर रहे थे. नजर जब क्रिकेट खेले, उस समय टेस्‍ट में किसी बैटर द्वारा खेली गई बॉल्‍स का आंकड़ा नहीं रखा जाता था लेकिन बाद में किए गए कैलकुलेशन के अनुसार उन्‍होंने इस शतकीय पारी में 520 गेंदों का सामना किया था.ओवर्स के लिहाज से नजर मोहम्‍मद की यह पारी टेस्‍ट क्रिकेट की सबसे धीमी पारी में शुमार होती है.

लारा को 501 रन बनाते देखा और हनीफ मोहम्‍मद को 499 रन बनाते भी, भारत में जन्‍मा लेकिन इंग्‍लैंड से खेला

दोनों ही ओपनिंग करके रहे थे नाबाद
पिता नजर मोहम्‍मद और पुत्र मुदस्‍सर नजर, दोनों के ही नाम पर पारी की शुरुआत करके नाबाद रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. नजर भारत के खिलाफ 1952 के लखनऊ टेस्‍ट में पारी की शुरुआत करने के बाद 124 रनों पर नाबाद रहे थे. 31 साल बाद बेटे मुदस्‍सर ने भारत के खिलाफ ही लाहौर टेस्‍ट में इस कारनामे को दोहराया. इस टेस्‍ट में मुदस्‍सर ने मोहसिन खान के साथ पारी की शुरुआत की थी और 103.5 ओवर में पाकिस्‍तान की पारी सिमटने के बाद 152 रन पर नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे थे.

सिर्फ एक टेस्‍ट-एक वनडे खेला, न विकेट लिए न रन बनाए,गलत कारणों से चर्चा बटोरी

बैटिंग और बॉलिंग में दोनों पारी की कर चुके शुरुआत
नजर मोहम्‍मद ने भारत के खिलाफ 1952 में ईंडन गार्डंस पर हुए टेस्‍ट मैच में पाकिस्‍तान की बैटिंग और बॉलिंग, दोनों की शुरुआत की थी. पिता की तरह मुदस्‍सर भी 9 टेस्‍ट में पाकिस्‍तान की बैटिंग और बॉलिंग की शुरुआत कर चुके हैं, इसमें न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 4 और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्‍ट शामिल हैं.

Tags: Pakistan cricket, Pakistan cricket team, Test cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article