3.1 C
Munich
Friday, November 29, 2024

यूपी के इस शहर में लॉन्च की गई कमर्शियल प्लॉट स्कीम, शहर में खुलेंगे 22 नए मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

Must read


ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण ने शहर में वाणिज्यिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत, ग्रेटर नोएडा में जल्द ही 22 नए मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा. इसके लिए 22 वाणिज्यिक प्लॉट्स की स्कीम लॉन्च की गई है, जिसमें 11 प्लॉट्स 2 एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) और 11 प्लॉट्स 4 एफएआर वाले हैं.

शहर में इन 22 शॉपिंग मॉल्स के खुलने से स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुएं आसानी से उपलब्ध होंगी. इससे खरीदारी की समस्याओं का समाधान होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा. मॉल्स से प्राप्त होने वाले राजस्व को ग्रेटर नोएडा के विकास कार्यों में निवेश किया जाएगा.

प्राधिकरण के अधिकारी ने दी जानकारी
ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, एनजी रवि कुमार ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि 22 वाणिज्यिक प्लॉट्स की स्कीम लॉन्च की गई है. प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि 29 अगस्त से इन प्लॉट्स के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है. ये प्लॉट्स 1500 वर्ग मीटर से लेकर 18,279 वर्ग मीटर तक के हैं.

आवेदन की अंतिम तिथियां और प्रक्रिया
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 10, सेक्टर 12, डेल्टा 1, सिग्मा 2, 3, और 4, ईटा 1, और केपी 3 के पास ये प्लॉट्स उपलब्ध होंगे. पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2024 है, जबकि प्रोसेसिंग फीस और दस्तावेज़ जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई है. फाइनल डॉक्युमेंट सबमिट करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर होगी.

आवेदन की प्रक्रिया
इन वाणिज्यिक प्लॉट्स का आवंटन ऑप्शन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, और पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही संपन्न होगी. आवेदक एसबीआई पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से भी लिंक किया गया है.

निवेशकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया लॉन्च/
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि निवेशकों की मांग और ग्रेटर नोएडा वासियों की आवश्यकताओं को देखते हुए यह स्कीम लॉन्च की गई है. आवंटन प्रक्रिया पूरी होते ही पजेशन दे दिया जाएगा, और प्राधिकरण ने इस प्रक्रिया पर पूरी तरह से नजर बनाए रखी है.

Tags: Greater Noida Authority, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article