झांसी में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. घटना बबीना थाना इलाके की है. जहां ललितपुर से शुक्रवार की शाम पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरी पाली में परीक्षा देकर लौट रही महिला समेत तीन लोगों की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ललितपुर से झांसी की ओर आ रही गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में महिला अभ्यर्थी समेत दो युवक थे. एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, महिला अभ्यर्थी के अलावा दो लोगों की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई.
महोबा में कुलपहाड़ कोतवाली इलाके के मऊपुरा रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति का शव मिला. 70 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में माल गाड़ी से कटकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान जैतपुर कस्बे में रहने वाले हसानुद्दीन के रूप में हुई है.
अधिक पढ़ें …