नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम कब क्या कर जाए यह किसी को पता नहीं होगा. पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह से पिटने के बाद गेंदबाजों ने दूसरे मुकाबले में इतिहास रच दिया. रावलपिंडी टेस्ट मैच की पहली पारी में तेज गेंदबाज मीर हमजा और खुर्रम शहजाद कुछ ऐसा किया जो इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में नहीं हुई था.
रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त वापसी की है. पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन पूरी टीम महज 274 रन पर सिमट गई. तीसरे दिन के खेल में टीम ने तेज गेंदबाजों के दम पर कमाल की वापसी की और बांग्लादेश की बल्लेबाजी को घुटनों पर ला दिया. मीर हमजा और खुर्रम शहजाद मिलकर पहले सेशन में आधी से ज्यादा टीम को वापसी का टिकट थमा दिया. लंच से पहले टीम ने 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए.
BREATHING FIRE IN RAWALPINDI ️
Incredible spell this from Khurram Shahzad! #PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/NALHt1y6x3
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2024