नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी की तारीफ हर कोई करता है. उनके चाहने वालों में साथी खिलाड़ी विराट कोहली से लेकर अंपायर तक के नाम शामिल है. एक हालिया इंटरव्यू में भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने बताया कि रोहित शर्मा की बॉल सेंस जबरदस्त है. जो गेंद दूसरों के लिए यॉर्कर होती है उस पर वो छक्के मारते हैं. रोहित शर्मा दिखते ही लेजी हैं लेकिन जब वो खेलते हैं तो क्या कहना.
अंपायर अनिल चौधरी ने शुभांकर मिश्रा के साथ बात करते हुए अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने भारतीय कप्तान के बारे में बात करते हुए कहा, “रोहित शर्मा के खेल की समझ बहुत ही अच्छी है. आपको उनकी बैटिंग देखकर इसका पता नहीं चल पाता. जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो लगता है कि 120 पर बॉलिंग हो रही है. वहीं दूसरी कोई बल्लेबाजी करे तो गेंद 160 किलोमीटर प्रतिघंटे से आती दिखती है. उनको इस चीज की बहुत ही अच्छी समझ है. रोहित शर्मा बहुत ही इंटेलिजेंट क्रिकेटर हैं.”
Umpire Anil Chaudhary About Rohit Sharma❤️ pic.twitter.com/z3kZVOuBXN
— Kuljot⁴⁵ (@Ro45Kuljot) August 31, 2024