बस्ती: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/मॉडल करियर सेंटर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 30 अगस्त को पूर्वाह्न 10:00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैंपस, कटरा मूड़घाट रोड, बस्ती में किया जाएगा.
जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में प्रतिष्ठित कंपनी वीजी ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात (मारुति ज्वाइंट वेंचर कंपनी) कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से मशीन ऑपरेटर के पद पर भर्ती करेगी. यह जॉब पेरोल पर स्थायी रूप से दी जाएगी.
योग्यता और आवश्यकताएं
अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता हाईस्कूल, 12वीं पास या आईटीआई पास/अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए. यह भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को 18,500 रुपये प्रतिमाह का कुल वेतन मिलेगा, जिसमें से पीएफ आदि कटौती के बाद 16,600 रुपये इन हैंड सैलरी होगी. इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को एक समय का खाना और दो समय का लंच जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.
अभ्यर्थियों के लिए संदेश
अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा के साथ 30 अगस्त को निर्धारित समय और स्थान पर निःशुल्क प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया है.
Tags: Employment News, Local18
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 12:06 IST