0.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

गोमांस ले जाने के शक में ट्रेन में बुजुर्ग की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा

Must read


महाराष्ट्र में एक्सप्रेस ट्रेन में गोमांस ले जाने के संदेह में बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया है। नासिक जिले के इगतपुरी के पास की यह घटना है। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो में दर्जन भर लोग ट्रेन के अंदर एक व्यक्ति पर हमला करते और उसे गालियां देते नजर आ रहे हैं।

जीआरपी के अनुसार, जलगांव जिले के निवासी हाजी अशरफ मुन्यार कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहे थे। इसी दौरान इगतपुरी के निकट उनके सहयात्रियों ने इस संदेह में उनकी पिटाई कर दी कि वह गोमांस लेकर जा रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने वीडियो का संज्ञान लिया है और पीड़ित की पहचान कर ली गई है। हमले में शामिल कुछ लोगों को भी चिह्नित कर लिया गया है और जांच जारी है।’ उन्होंने कहा कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

AIMIM सांसद ने जताई कड़ी नाराजगी, चेतावनी भी दी

एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने इस घटना पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि अब खड़े होने और इन ताकतों का मुकाबला करने की जरूरत है। ऐसी घटनाएं नॉर्मल ट्रेंड बनती जा रही हैं। इसलिए हम सिर्फ मूकदर्शक नहीं बने रह सकते। उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि सभी धर्मनिरपेक्ष भारतीयों को ऐसी ताकतों को हराना होगा। इसके लिए हमें एकसाथ आना चाहिए।’ औरंगाबाद के सांसद ने एक्स पर कहा, ‘आप यह देखिए कि इन लोगों के बीच कितना जहर फैला हुआ है। आखिर वे किसी के साथ ऐसा करने की सोच भी कैसे सकते हैं। इस घटना के पीड़ित शायद उनके दादा की उम्र के होंगे।’ उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर ज्ञापन देना और सोशल मीडिया पर गुस्सा जताना बहुत होगा। अगर सरकार और पुलिस आंखें मूंदती है तो एक समुदाय के तौर पर हमें खड़ा होना होगा। हमें इन ताकतों का मुकाबला करने की जरूरत है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article