नई दिल्ली. ओपनर प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 में इतिहास रच दिया है. प्रियांश ने एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े जो लीग का रिकॉर्ड है. साउथ दिल्ली के सुपरस्टार्स टीम के सलामी बल्लेबाज प्रियांश ने पारी के 12वें ओवर में नॉर्थ दिल्ली टीम के स्पिनर मनन भारद्वाज के ओवर में जड़े. प्रियांश ने 50 गेंदों पर 120 रन बनाए. उन्होंने अपना शतक 40 गेंदों पर लगाया.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने युवराज सिंह वाला अंदाज दिखाया. युवी ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंंड के खिलाफ मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़े थे. उन्होंने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर ये कारनामा किया था. प्रियांश ने मनन भारद्वाज के ओवर में रौद्र रुप दिखाया. उन्होंन इस ओवर की पहली गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेजा. दूसरी गेंद पर उन्होंने घुटने पर बैठकर डीप मिड-विकेट के ऊपर से सिक्स जड़ा. ओवर की तीसरी गेंद पर प्रियांश ने फिर लॉन्ग-ऑन पर छक्के जड़े. इसके बाद अगली तीन गेंदों पर भी छक्के जड़ उन्होंने एक ओवर में छह छक्के पूरे किए.
6️⃣
There’s nothing Priyansh Arya can’t do #AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @JioCinema @Sports18 pic.twitter.com/lr7YloC58D
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024