नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. मुंबई की तरफ से वो बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच उनकी कुछ ऐसा तस्वीरें सामने आई है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा. कोयंबटूर में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर मुंबई टीम के खिलाड़ियों के साथ श्री रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्होंने कैंसर से जूझ रहे बच्चों से मुलाकात की.
सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार 29 अगस्त को वक्त निकालकर अपने उन नन्हें फैंस से मुलाकात की जो इस वक्त बेहद मुश्किल से गुजर रहे हैं. बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे इस धुरंधर ने मुंबई की टीम के साथियों के साथ अस्पताल में जाकर मुफ्त बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी वार्ड में इलाज करा रहे बच्चों से मुलाकात की. अपने स्टार का स्वागत बच्चों ने लाल गुलाब के साथ किया. सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर समेत तमाम खिलाड़ियों ने बच्चों से उनका हाल पूछा. सूर्या और श्रेयस ने मिनी क्रिकेट बैट पर ऑटोग्राफ दिए.
Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer and other Mumbai players meet kids battling with cancer in Sri Ramakrishna Hospital. ❤️
– A great gesture by all the Players. pic.twitter.com/0Mz8cKvjY4
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2024